मैट्रो प्लस
पलवल, 9 दिसम्बर (नवीन गुप्ता/देशपाल सौरोत): भाजपा किसान मोर्चा हरियाणा के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० बलदेव अलावलपुर का सत्तारूढ़ दल भाजपा में प्रदेश स्तर पर हुई महत्वपूर्ण नियुक्ति के उपरांत आज अपने पैतृक गांव अलावलपुर में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की तादाद में एकत्र लोगों ने जहां उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। वहीं उन्हें गांव की ओर से तेवतिया पाल की तरफ से पगड़ी पहनाकर सम्मानित कर एक स्वर में तेवतिया पाल की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राष्ट्रीय महामंत्री एवं हरियाणाा के प्रभारी डॉ० अनिज जैन, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुजर्र, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला व किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह भाटी का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर लोगों में जोश देखते ही बनता था तथा उन्होंने मुख्यमंत्री की निष्पक्ष कार्य प्रणाली को लेकर जमकर जयघोष किया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० बलदेव अलावलपुर ने कहा कि भाजपा ही सही मायनों में किसानों के साथ-साथ आम गरीब आदमी की पक्षधर पार्टी है तथा भाजपा राज में बगैर क्षेत्रवाद की भावना के हर वर्ग के विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा किसान वर्ग के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी तथा भाजपा सरकार में उनका प्रयास होगा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ किसान को मिल सके। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे को लेकर भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जनता को सर्वोपरी मानी है तथा जनता के सुख-दुख में अपनी पूरी भागीदारी निभाती है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नोटबंदी के लिए गए निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इस निर्णय से जहां काले धन पर रोक लगेगी। वहीं इसका सीधा-सीधा लाभ आम गरीब जनता को मिलेगा। उन्होंने माना कि निर्णय के बाद आम जनता को थोड़ी तकलीफ जरूर हो रही है। लेकिन इसका जनता को भारी लाभ देखने को मिलेगा और अमीर व गरीब की खाई का अंतर भी कम होगा।
भाजपा नेता श्री अलावलपुर ने कहा कि पृथला क्षेत्र का समुचित विकास व यहां की 36 बिरादरी की सच्ची सेवा ही उनका पहला लक्ष्य रहा है तथा वह इस क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के समक्ष आवाज उठाने में कोई गुरेज नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने पृथला क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यो के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *