नवीन गुप्ता
वार्षिक उत्सव में अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज विकास को किया सम्मानित
फरीदाबाद, 28 मार्च: प्रेम-रत्न धन पायो, प्रेम-रत्न धन पायो, सैंया तुम कमाल के। जैसे ही इस गाने की धुन पर स्कूल की लड़कियों ने स्वेता फौगाट की अगुवाई में डांस शुरू किया वैसे ही पूरा परिसर तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। मौका था फौगाट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मैट्रो प्लस की मीडिया पार्टनरशिप में आयोजित झंकार नामक स्कूल के वार्षिक उत्सव का। इस वार्षिक उत्सव में फौगाट पब्लिक स्कूल के लगभग 150 छात्र-छात्राओं के 8 समूहों ने विभिन्न भावों और शैली को उजागर करते हुए ईद-मुबारक, दिल दिया है, जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए, वी आर स्कूल फ्रैंड्स, आज है सन्डे, बम-बम बोले मस्ती में डोले, प्रेम-रत्न धन पायो तथा आजा नच लै……… जैसी प्रस्तुतियां देकर सभी को संगीतमय फिजां में मदहोश कर दिया तथा खूब तालियों के साथ वाहवाही बटोरी।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा ने मां सरस्वती के वंदन व दीप प्रज्जवलन के साथ किया। कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना ”देवा श्री गणेशा………. के साथ हुआ। सर्वप्रथम फौगाट पब्लिक स्कूल की धरा को नमन कर समारोह में उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए सीमा त्रिखा ने कहा कि मंदिरों की तरह स्कूल की यह धरती पवित्र है जहां कि हमारे बच्चों का भविष्य बनता हैं। सीमा त्रिखा ने कहा कि एक स्कूल को कामयाब करने के लिए डेडिकेटिड टीचर और स्टॉफ चाहिए जोकि उन्हें यहां नजर आ रहा है। उन्होंने बच्चों की परफोरमेंस की तारीफ भी की। श्रीमति त्रिखा ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हमारी संस्कृति को जीवंत रखने में अर्थात पोषित करने में अह्म भूमिका निभाते हैं। फौगाट पब्लिक स्कूल द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओÓ की धारणा को सार्थक करने की दिशा में लड़कियों का नि:शुल्क दाखिला जैसा तोहफा देकर सरकार व समाज के हाथ मजबूत करने का पुनीत कार्य किया है। फौगाट शिक्षण संस्थान इस कार्य के लिए बधाई की पात्र है। उन्होंने स्कूल प्रबंधकों तथा अभिभवाकों से बच्चों की प्रतिभा को आगे लाने की बात भी कही।
समारोह में मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा द्वारा विगत् वर्ष 2015-16 में खेल व शैक्षिणक स्तर पर विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार, ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया। ताईक्वांडो में नैशनल प्लेयर दीपक दिवाकर, स्टेट प्लेयर निखिल त्यागी, जिला स्तरीय मैडल-धारक गुंजन, हेमंत तथा मुक्केबाजी में जिला चैम्पियन वर्षा व सोनिया, क्रिकेट अंडर-14 में मनोज, वॉली-बॉल जूनियर चैम्पियनशिप के लिए नवराज, जुनैद तथा तीरंदाजी में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता ऑस्ट्रेलिया के लिए चयनित विकास डागर को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी देकर उनकी हौंसलाअफजाईं की। बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत प्राप्त करने पर विशाल रेढू तथा दुर्गेश दूबे को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सीमा त्रिखा को संस्था के चैयरमेन चौ० रणबीर सिंह ने पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया।
फौगाट स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट ने इस अवसर पर कहा कि उनकी संस्था विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्प है। विद्यार्थियों के विकास के लिए जो भी अनिवार्य क्रियाकलाप होगा, उसे उनकी संस्था करने में विशेष भागीदारी अदा करती रहेगी। इस मौके पर उन सभी होनहार प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी ईनाम से नवाजा गया, जिन्होंने वर्ष 2014-15 में अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम व द्वितीय दर्जा प्राप्त किया था।
इस अवसर पर स्कूल स्टॉफ व अन्य अतिथियों में पत्रकार नवीन गुप्ता, डॉ० ऋचा गुप्ता, शोभित आजाद, विमल पाल, सचिन चौधरी, धनराज, गोपीचन्द चौहान, हरीश ज्ञानदीप, सुजीत पटेल, मनोरमा राणा, अर्चना कल्हर, किरण बाला अरोड़ा, बालकृष्ण शास्त्री, रवि शुक्ल, दीपशिखा, मंजू तिवारी, दीपचन्द डागर, महावीर जादौन, विवेक असवाल, राजकुमार चौहान, शिव गौतम, सुनीता नौडियाल, कमला, लखनपाल तथा स्कूल की प्रधानाचार्या निकेता सिंह आदि विशेष तौर पर मौजूद थी।

Foggat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *