Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 23 फरवरी:
फरीदाबाद मंडल आयुक्त रमेश चन्द्र बिढाण की अध्यक्षता में फरीदाबाद में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक सैक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई। इस बैठक में कुल 14 परिवाद रखे गए, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।
मीटिंग में 14 परिवाद रखे गए जिनमें से 9 परिवादों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। राम प्रकाश पुत्र सुरेश चंद की शिकायत के सम्बन्ध में फरीदाबाद मंडल आयुक्त ने एडीसी को जांच के निर्देश दिए गए।

बल्लभगढ़ निवासी शारदा देवी को उसके मकान पर कब्जा मिल चूका है लेकिन दोषी व्यक्ति द्वारा बिजली का बिल न भरने के कारण उसके घर पर बिजली मीटर नहीं लग पा रहा जिस पर संज्ञान लेते हुए फरीदाबाद मंडल आयुक्त रमेश चन्द्र बिढाण ने बिजली बोर्ड को निर्देश दिए कि पुराने बिल की वसूली दोषी व्यक्ति से की जाए और महिला के नाम पर नया मीटर लगाना सुनिश्चित किया जाए।

जगदीश पुत्र आशा राम की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम बडख़ल को केस के जांच की जिम्मेदारी सौपी।

सुभाष लांबा की शिकायत पर रमेश चंद्र बिढाण ने निर्देश दिए कि मामले का निपटारा हेड क्वार्टर लेवल पर होगा और एचएसवीपी को रिकॉर्ड सही करने और सीवर कनेक्शन की जांच के आदेश दिए।

हरिचंद की शिकायत पर एमसीएफ को तुरंत संज्ञान लेते हुए ट्यूबवेल लगाने और पानी का उचित प्रबंध करने के आदेश दिए गए।

रश्मि सिंह पत्नी अरूण कुमार सिंह की शिकायत पर मालिक और बिल्डर के बीच जमीनी विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बिल्डर और पीडि़त को आमने सामने बुला कर मामले की जांच की जाए। अगर बिल्डर के खिलाफ सबूत मिलते है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए बिल्डर के आगामी सारे कार्य तुरंत प्रभाव से रोक दिए जाए।

इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष राज कुमार वोहरा, उपायुक्त विक्रम सिंह, एडीसी आनंद शर्मा, नगर निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवासन, डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर, एचएसबीपी प्रशासक डॉ० गरिमा मित्तल, जिला परिषद् चेयरमैन विजय लोहिया, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम बडख़ल अमित मान, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य विभागाध्यक्ष व परिवेदना समिति के सरकारी, गैर सरकारी सदस्यगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *