स्वस्थ व्यक्ति ही देश में एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकता है, इसलिए स्वस्थ रहें-मस्त रहें: अंशु सिंगला
पुलिस-प्रशासन पब्लिक यूनिटी (PPP-यूनिटी) द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस और पुलिस शहीदी सप्ताह के उपलक्ष्य में मार्निग हेल्थ क्लब (MHC) फरीदाबाद के सहयोग से आयोजित की गई साईकल रैली और विभिन्न प्रतियोगिताएं

सैक्टर-12 हुडा ग्राऊंड से पुलिस लाईन तक निकाली गई साईकिल रैली।
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 31 अक्टूबर:
हेल्थ इज वेल्थ, के तहत सभी लोगों को चाहिए कि वो अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें। यदि आदमी की सेहत ठीक नहीं है तो उनका सारा का सारा पैसा धरा रह जाएगा। इसलिए लोगों को चाहिए कि वो अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और सप्ताह में एक दिन साईकिलिंग जरूर करें। ये कहना था जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव को जो आज यहां पुलिस लाईन में पुलिस-प्रशासन पब्लिक यूनिटी (PPP-यूनिटी) द्वारा आज राष्ट्रीय एकता दिवस और पुलिस शहीदी सप्ताह के उपलक्ष्य में मार्निग हेल्थ क्लब (MHC) फरीदाबाद के सहयोग से आयोजित की गई साईकल रैली और विभिन्न प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि ये सप्ताह देश और जिले के लोगों के मन में एकता की भावना को प्रेरित करने का है। पुलिस के प्रति लोगों में स्नेह दर्शाने का है कि पुलिसकर्मी किस प्रकार 24 घंटे उनकी सेवा में तत्पर रहते हैं।
वहीं DCP हेडक्वार्टर डॉ. अंशु सिंगला ने इस अवसर पर कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही देश में एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकता है। और वो तभी हो सकता है जब हम देश को अपनी मां का दर्जा दें। उन्होंने समाज को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मिलजुल कर एकट्ठा रहने का संदेश दिया।
बता दें कि पुलिस कमिश्रर विकास अरोड़ा के दिशा-निर्देशानुसार और DCP हेडक्वार्टर डॉ. अंशु सिंगला की अध्यक्षता में ACP मानेसर विनोद कुमार इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक थे। पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा मार्निग हेल्थ क्लब (MHC) फरीदाबाद के साथ मिलकर आयोजित की गई इस साईकल रैली को जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव और DCP हेडक्वार्टर डॉ. अंशु सिंगला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह साईकिल रैली सुबह 7.00 बजे थाना सेंट्रल सेक्टर-12 के साथ हुड्डा ग्राउंड से शुरू होकर पुलिस लाइन सेक्टर-30 तक पहुंची। इस साईकिल रैली में स्वयं जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव और DCP हेडक्वार्टर डॉ. अंशु सिंगला सहित ACP मानेसर विनोद कुमार, ACP महेन्द्र लाल वर्मा, ACP तिगांव सुरेन्द्र श्योराण, ACP ट्रैफिक पृथ्वी सिंह, इंस्पेक्टर जयवीर सिंह, इंस्पेक्टर माया आदि ने साईकिल चलाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस यूनिटी साईकिल रैली के पश्चात मॉर्निंग हेल्थ क्लब के मेबर्स और पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के बीच पुलिस लाइन में ही मैत्री हैंडबॉल, बॉलीवाल मैच और रस्साकशी के खेल का आयोजन भी किया गया। वहीं डीएवी-पुलिस पब्लिक स्कूल के बच्चों की भी इस अवसर पर एक पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका विषय/स्लोगन था समाज में पुलिस की भूमिका। इस अवसर पर जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव, डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ. अंशु सिंगला, डिवीजनल कमिश्रर के ओएसडी जितेन्द्र कुमार के अलावा पुलिस प्रशासन की तरफ से एसीपी मानेसर विनोद कुमार, महेन्द्र लाल वर्मा सहित कई डीसीपी और एसीपी मौजूद थे। वहीं मार्निग हेल्थ क्लब फ़रीदाबाद से अजय नरवत, जितेन्द्र चौधरी, नवीन गुप्ता, विजय शर्मा, राजेन्द्र मेंदीरता, कविता शर्मा, पवन मिगलानी, कमल चौधरी, जतिन चौहान, सुरेन्द्र डुडी, दीपक पुरी, अनिल छाबड़ा, उज्जवल, कपिल जैन, अमित चौधरी, अनिल गुप्ता, प्रवीण शर्मा, हरीश बाटला, राजीव, हरीचंद मान विंग कमांडर आदि ने बढ़़-चढ़कर हिस्सा लिया।
साईकिल रैली और विभिन्न प्रतियोगिताओं के समापन के बाद जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव और DCP डॉ. अंशु सिंगला ने सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह और मेडल आदि से सम्मानित कर उनकी हौंसलाअफजाईं की। हैंडबॉल में प्रथम आने पर DCP डॉ. अंशु सिंगला ने पुलिस प्रशासन की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस रैली के माध्यम से पुलिस और अधिकारी वर्ग द्वारा समाज और लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने, सेनेटाईजेशन, साफ-सफाई रखने, शहर को पोलोथीन मुक्त करने, रोड़ सेफ्टी तथा शारीरिक रूप से फिट रहने का संदेश दिया गया।
इस दौरान समाज में पुलिस की भूमिका विषय/स्लोगन पर DAV-पुलिस पब्लिक स्कूल के बच्चों की हुई पेंटिग प्रतियोगिता में मानसवी सिंह, निकिता, राधिका त्यागी, रियमा, परीषा को चुना गया जिनको जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने सम्मानित किया।
साईकिल रेस के महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर महिला थाना NIT प्रभारी इंस्पेक्टर माया ने अपना परचम लहराया। दूसरे स्थान पर मॉर्निंग हेल्थ क्लब टाउन पार्क फरीदाबाद की सावित्री रही तथा तीसरे स्थान पर उप-निरीक्षक सीमा एवं प्रधान महिला सिपाही बबीता ने अपना स्थान बनाया। इस रेस के पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर उप-निरीक्षक हुकुम, दूसरे स्थान पर प्रधान सिपाही दिनेश तथा तीसरे स्थान पर ACP सेंट्रल महेंद्र सिंह वर्मा, सहायक उप-निरीक्षक के पुत्र कृष्ण एवं ट्रैफिक हेड कांस्टेबल सुरेंद्र ने अपना झंडा गाड़ा।
इसके अलावा महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें इंस्पेक्टर माया की टीम विजेता घोषित हुई वहीं उप-विजेता के तौर पर उप-निरीक्षक सीमा की टीम रही। रस्साकशी के पुरुष वर्ग के नेतृत्व कर रहे ACP मानेसर विनोद कुमार की टीम विजेता घोषित हुई तथा उप-विजेता के रूप में मॉर्निंग हेल्थ क्लब MHC के महासचिव अजय नरवत की टीम रही।
वॉलीबॉल मैच में कांटे की टक्कर के साथ टीम मैनेजर विजयपाल सिंह के नेतृत्व वाली वॉलीबॉल कंट्री क्लब सेक्टर-12 की टीम ने 21-8 के स्कोर के साथ टीम मैनेजर व IRB के ASI राजेश कुमार की टीम को पीछे छोड़ दिया। इस मैच में निर्णायक की भूमिका में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुशल निर्णायक तुषार थे। फरीदाबाद पुलिस की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में कल्याण शाखा के इंस्पेक्टर जयवीर, उप-निरीक्षक महेश, प्रधान सिपाही आनंद कुमार, CID अशोक तथा अन्य पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए आयोजन को सफल बनाया।

u

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *