मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 12 मार्च:
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल के आदेश पर पूरे हरियाणा में HPS स्तर के पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। तबादलों के इस क्रम में गुरूग्राम जिले में तैनात ACP विनोद कुमार को फरीदाबाद कमिश्ररेट में ACP फरीदाबाद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।
ACP विनोद कुमार सन 2019 बैच के HPS अधिकारी हैं तथा पूरे हरियाणा में एक काबिल पुलिस अधिकारी के रूप में उनकी गिनती होती हैं। एसीपी विनोद कुमार फरीदाबाद में SHO साईबर सैल, थाना सारन, मुजेसर, भूपानी और NIT के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
बता दें कि साईबर सैल में SHO रहते हुए विनोद कुमार ने पश्चिमी बंगाल से चार लोगों के एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया था जिसने शहर में लाखों रूपयों का फ्रॉड किया था। इस केस में खास बात यह रही थी कि शिकायतकर्ता/मुद्दई के मुकरने के बावजूद विनोद कुमार ने केस की पैरवी की और दोषियों का अदालत से सजा दिलवाई थी। वहीं एसएचओ मुजेसर रहते हुए विनोद कुमार ने पति की गला काटकर उस पत्नी को गिरफ्तार किया था जोकि खुद ही पति की हत्या केस में शिकायतकर्ता थी। ऐसे ना जाने कितने अनसुलझे केस थे जो विनोद कुमार फरीदाबाद के विभिन्न थानों में रहते हुए अपनी काबलियत के बलबूते सुलझाए थे। इसके अलावा SHO मुजेसर रहते हुए क्राइम को रोकने के लिए उन्होंने जगह-जगह पुलिस पिकेट भी बनवाई थी।
ACP विनोद कुमार शहर के जाने-माने मार्निंग हेल्थ क्लब फरीदाबाद के सक्रिय सदस्य और मेंटर भी हैं तथा क्लब के स्वच्छता अभियान, साईक्लिंग, पर्यावरण संरक्षण जनहित के कामों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *