मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 6 जनवरी:
शिवाजी पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल पर्वतीय कॉलोनी की छात्रा तनीषा ने एक बार फिर से 67वें नेशनल स्कूल गेम्स 2023-24 ताइक्वांडो गल्र्स अंडर-17 में पहला स्थान प्राप्त कर स्कूल, जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। अब तनीषा इंटरनेशनल स्तर पर देश के लिए खेलेगी। इस उपलब्धि पर स्कूल के मैनेजर अरूण कुमार ने तनीषा तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी है।

मध्यप्रदेश के बैतून में 5 जनवरी, 2024 को आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में तनीषा और महाराष्ट्र की खिलाड़ी तनुजा पवार के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। नेशनल गेम में शिवाजी पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा तनीषा ने तनुजा पवार को हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही तनीषा का चयन इंटरनेशनल स्तर पर हो गया है, अब वह देश के लिए इंटरनेशनल स्तर पर खेलेगी। तनीषा द्वारा गोल्ड मेडल जीतने की खबर के बाद परिवार और स्कूल में खुशी की लहर है।

स्कूल के मैनेजर अरुण कुमार ने बताया कि तनीषा ने 67वें नेशनल स्कूल गेम्स 2023-24 ताइक्वांडो गल्र्स अंडर-17 में पहला स्थान प्राप्त कर स्कूल, जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के लिए भी प्रेरित किया जाता है। तनीषा ने स्कूल को गौरवान्वित किया है, इससे उन्हें बेहद खुशी हो रही है।

अरुण कुमार ने कहा कि स्कूूल विद्यार्थियों का सपोर्ट करता है। इसका ही परिणाम है कि स्कूल की छात्रा ने नेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने एक बार फिर तनीषा के पिता पान सिंह और कोच को बधाई दी है।

बता दें कि इससे पहले भी शिवाजी पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल की यही छात्रा तनीषा जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित फरीदाबाद डिस्ट्रिक स्कूल गेम्स-ताईक्वांडो (गल्र्स) 2018-19 प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल व अपने माता-पिता का नाम कर चुुकी है। यह प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समयपुर में आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता में शिवाजी पब्लिक सी0 सै0 स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा तनीषा सुपुत्री पान सिंह बिष्ट ने अंडर-14 में गोल्ड जीता था। यही नहीं, तनीषा उस समय ताईक्वांडो में हरियाणा प्रदेश की तरफ से खेलने के लिए भी चयनित हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *