मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 अगस्त: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश तंवर एवं पृथला ग्रामवासियों के सहयोग से बुढ़ी तीज पर आयोजित विशाल कुश्ती प्रतियोगिता में पूरे ही देश से आये खिलाडिय़ों ने अपने दमखम दिखाये। आयोजक राकेश तंवर ने बताया की इस कुश्ती प्रतियोगिता में पहली कुश्ती हितेश भारत केसरी और अजय लखुवास के बीच खेली गयी जो 3 लाख 11 हजार की थी जो बराबर पर छूटी और दोनों ही पहलवानों को 75-75 हजार की इनामी राशि भेंट की गयी। इसी तरह महिला पहलवान भारत केसरी ज्येाति दिल्ली पुलिस और गीतांजलि आईजी स्टेडियम के बीच खेली गयी जिसमें ज्योति ने यह कुश्ती जीती जिसे 1 लाख रूपये की ईनामी राशि भेंट की गयी। राकेश तंवर ने बताया कि इस कुश्ती प्रतियोगिता में ग्रामीणों ने पूरे ही जोश के साथ हिस्सा लिया और खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया।
राकेश तंवर ने बताया कि प्रतियोगिता में एक लाख की कुश्ती हरिओम टै्रक्टर ग्रुप समंदर अखाड़ा और दुष्यंत अखाडा के बीच खेली गयी जोकि बराबरी पर छूटी। दोनों ही पहलवानों को 50-50 हजार की बराबर ईनामी राशि देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि संजय घोडी अखाड़ा और भारत केसरी स्वरूप मांडोठी सोनू अखाड़ा के बीच एक लाख की कुश्ती भी बराबरी पर छूटी। दोनों ही पहलवानों को बराबर राशि भेंट की गयी।
इसके अलावा मशहूर पहलवान देव थापा की कुश्ती आकर्षण का केंद्र रही और सभी ने उसका आनंद उठाया। वहीं 31 हजार, 11 हजार और 51 हजार, 21 सौ, 11सौ के अलावा सैकडों कुश्तियां आयोजित की गयी जिसमें खिलाडियों ने अपने जौहर दिखाये। अपनी-अपनी ईनामी राशि प्राप्त की। इसके पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया गया जिसमें हजारों की तादात में उपस्थित ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर राकेश तंवर ने कहा कि कुश्ती खेल हमारी परम्परा व संस्कृति की पहचान है और इस परम्परा एवं संस्कृति को बनाये रखने में पृथला विधानसभा क्षेत्र का एक एक निवासी पूरी तरह से कर्तव्यनिष्ठ है तभी इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दंगल को सफल बनाने में पूरा ही पृथला विधानसभा क्षेत्र एकजुट रहा और इसका सफल समापन भी हुआ।
इस अवसर पर निरंजन मुग्दम, पृथ्वी तंवर, नेत्रपाल, दया तंवर, राजपाल नंगला, करतार जेलदार दूधोला, रामनिवास तंवर, लुकरी पहलवान, जसपाल सोरौत, धीरू भाई, भगत सिंह, डालचंद पूर्व सरपंच ततारपुर, सुंदर सरपंच दूधोला सहित हजारों गणमान्य ग्रामीणों ने सभी खिलाडिय़ों को आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *