मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद/नई दिल्ली, 25 नवंबर: ग्रेटर फरीदाबाद का नामी गिरामी मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल देश का ऐसा पहला स्कूल बन गया है जहां के छात्रों ने देश के शहीद सैनिकों के परिवार के लिए आगे आते हुए Army Welfare Fund Battle Casualties को 45 लाख रुपये की धनराशि का चेक देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सैनिक शहीदों के परिजनों की सहायतार्थ उन्हें दिया है। यह कहना था देश की रक्षामंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का। उक्त स्कूल की 16 सदस्यीय Students Council ने ये धनराशि स्कूल के स्टॉफ, छात्रों के पेरेंट्स, स्कूल मैनेजमेंट आदि के सहयोग से अपने दम पर एकत्रित की है जोकि छात्रों के लिए गर्व की बात है।

ध्यान रहे कि Modern DPS की Students Council ने सशस्त्र सेना बल के कल्याण हेतु देश की रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को 45 लाख का चेक सौंपकर एक कीर्तिमान स्थापित किया है। स्कूल के डायरेक्टर राजीव गिरधर उर्फ गोल्डी ने बताया कि देश की रक्षा के लिए दिन-रात मेहनत कर अपनी जान जोखिम में डालने वाले सेना के जवानों के कल्याण के लिए स्कूल की Students Council द्वारा 45 लाख रुपये का चेक रक्षा मंत्री को दिया गया है। इस अवसर पर Students Council की हेड गर्ल रेशम गिरधर, हेड ब्वॉय, एस. भुवनेश, प्रधान अभिषेक अमीर, सेजल वधावन, हार्दिक शर्मा, मुस्कान जोशी, गलव कपूर, गरिमा सोबती, Utkarsh Arora, पखी तिवारी, अदिति खत्री आदि टीम ने देश की रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर उनसे अपने मन की बात की।
देश की रक्षा मंत्री ने मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल की Students Council के इस अच्छे प्रयास और दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने ने सेना के शहीद जवानों के कल्याण के लिए इतनी बड़ी धनराशि देकर एक मिसाल कायम की है। रक्षामंत्री ने इस धनराशि के लिए स्कूल प्रबंधन और Students Council का आभार प्रकट करते हुए आशा की है कि आगे भी संस्थाएं सेना के उत्थान में आर्थिक मदद के लिए आगे आएंगी। रक्षा मंत्री ने स्कूल के छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर राजीव गिरधर उर्फ गोल्डी ने देश की पहली महिला रक्षामंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को उनके सम्मान में स्कूल प्रबंधन की तरफ से एक स्मृति चिन्ह भी देकर सम्मानित किया। 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *