बैस्ट डेलिगेशन का अवॉर्ड प्राप्त किया रेयान इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद ने
मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर रिपोर्ट
फरीदाबाद, 10 अक्टूबर: मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल एमआरआईएस के द्वारा तीसरे एमआरमुन मॉडल यूनाइटेड नेशन्स का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर दिल्ली एनसीआर के 53 स्कूलों के 450  से ज्यादा स्टूडेंटस ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। अलग-अलग राष्ट्रयों के प्रतिनिधियों के रूप में अलग-अलग मुद्दों पर वाद-विवाद व चर्चाओं के माध्यम से अलग-अलग विचारधाराओं के साथ 2 दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। 6वीं से 12वीं तक के स्टूडेंटस ने शांति के संदेश के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस मौके पर सैक्टर-14 एमआरआईएस की प्रिंसिपल ममता वाधवा ने बताया कि कार्यक्रम के फिनाले में बेस्ट डेलिगेट, आई कमिशन व स्पेशन मैनशेन आदि कैटिगरी में स्टूडेंटस व स्कूल को नवाजा गया। बैस्ट डेलिगेशन के लिए रेयान इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद को अवॉर्ड प्राप्त हुआ। वहीं बैस्ट कंट्री प्रोफाइल के लिए जॉर्जिया को अवॉर्ड दिया गया।
इस मौके पर स्टूडेंटस को संबोधित करते हुए नई दिल्ली स्थित सीरियन एरैब रिपब्लिक के मिनिस्टर काउंसलर बिशर अलशार ने कहा कि शिक्षा से ही मानवता की शुरुआत होती है और जब बच्चे पढ़ते हैं तो वह न केवल अपनी देश की सभ्यता ही नहीं वल्र्ड के विकास में भी सहयोग देते हैं। उन्होंने स्टूडेंटस से आग्रह किया कि स्टूडेंटस इस प्लेटफार्म के माध्यम से नहीं केवल अपने देश को गौरांवित करें, बल्कि सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक मुद्दों पर भी अलग-अलग विचारधाराओं की मदद से शांति का संदेश दें।
इस मौके पर कार्यक्रम में मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर-14 की एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर दीपिका भल्ला, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के ट्रस्टी डॉ० एम.एम. कथूरिया, एमआरआईएस अकैडमिक एडमिनिस्ट्रेशन के डॉयरेक्टर गोल्डी मल्होत्रा, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल 46 गुरुग्राम के एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर सन्नी बंसल, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों की डॉयरेक्टर प्रिंसिपल संयोगिता शर्मा व सभी स्कूलों की प्रिंसिपल मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *