मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 30 नवंबर: हरियाणा स्टेट प्रोडक्टीविटी काउंसिल के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने प्रोडक्टीविटी काउंसिल द्वारा एडवांस प्रोडक्शन क्वालिटी प्लान पर आयोजित एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि उद्योग में उत्पादकता में गुणवत्ता, उपभोक्ता की संतुष्टि और प्रक्रिया में निरंतर सुधार पर ध्यान दिया जाए।
इस अवसर पर श्री मल्होत्रा ने बताया कि प्रोसैस व उत्पादकता के साथ-साथ डिजाईनिंग किसी भी ऑटोपार्ट मैन्यूफैक्चरिंग संस्थान के लिए काफी अहम है और इस संबंध में आवश्यकता इस बात की है कि उत्पादकता के साथ-साथ उपभोक्ता की संतुष्टि व प्रसन्नता पर ध्यान दिया जाए क्योंकि ऐसा करके ही निश्चित सफलता की ओर कदम बढ़ाया जा सकता है।
इस मौके पर प्रमुख ट्रेनर हरीश मंगू ने कहा कि ट्रेनिंग प्रोग्राम में इकोकैट, इम्पीरियल ऑटो, एलैस्को डाई कास्टिंग प्रा. लि., ऑटो इग्नीशियन, सुपरसील्स, सेज मैटल प्रा. लि. और प्रणव विकास, रिंकू रबड़, टूल मेकर एंड एसोसिएट्स सहित विभिन्न संस्थानों के 28 से अधिक प्रोडक्शन व क्वालिटी विभाग से जुड़े लोग उपस्थित हुए।
श्री मंगू ने प्रोडक्ट क्वालिटी प्लानिंग, बिजनेस प्लान और इसे सैट करने के लिए प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने डिजाईन, रिलायबिल्टी और क्वालिटी लक्ष्य के सबंध में भी उपस्थितजनों को बताया।
श्री मल्होत्रा ने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि उन्हें ट्रेनिंग सेमिनार से जो जानकारी मिली है उसे अपने साथ काम करने वाले लोगों तक पहुंचाएं ताकि इसका लाभ वास्तव में उद्योग को मिल सके।
इस अवसर पर प्रोडक्टीविटी काउंसिल के ईडी पी.के.सिंह ने हरियाणा प्रोडक्टीविटी काउंसिल के उद्वेश्यों व लक्ष्यों की जानकारी देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह सेमिनार सभी वर्गों के लिए उपयोगी सिद्व होगा। इस कार्यशाला में लगभग 30 मिनट का प्रश्रोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने कई प्रश्र किए।
इस मौके पर श्री मल्होत्रा ने जानकारी दी कि भविष्य में भी काउंसिल द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-2019 की रूपरेखा में ऐसे तकनीकी ट्रेनिंग प्रोग्रामों को प्रमुखता से शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *