मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 जनवरी: सेक्टर-15A में UCO Bank के सामने मकान नम्बर 688 के बाहर पिछले लगभग 20 दिन से सीवर लाइन ओवरफ्लो हो रही है। इसकी वजह से वातावरण में भयंकर बदबू फैली हुई है और आस-पास के लोगों का जीना दूभर हो रहा है। यहां बीमारी फैलने की आशंका है। सारा दिन गन्दा पानी सड़क पर फैला रहता है और आने -जाने वालों को परेशानी होती है।
गत 21 जनवरी को नगर निगम के सफाई कर्मचारी सीवर सफाई मशीन के साथ सीवर साफ करने आये थे जो खानापूर्ति करके चले गए लेकिन लाइन की सफाई हुई ही नही। असल हालात मौके पर देख सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए RWA सेक्टर-,15A (साउथ विंग) के महासचिव एडवोकेट दीपक वर्मा ने बताया कि सीवर सफाई मशीन का किराया लगभग 5000 रु प्रति घन्टा बताया जाता है। इस हिसाब से 8 घण्टे का किराया 40,000 / रु बैठता है। लगभग 40,000/ रु खर्च होने के बाद भी समस्या वहीं की वहीं है। इससे साफ जाहिर होता है कि नगर निगम के खजाने को दोनों हाथों से लूटा जा रहा है। इसकी जांच करवाई जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *