BREAKING NEWS -
Rtn. Naveen Gupta: +91-9811165707 Email: metroplus707@gmail.com

समाज कल्याण के कार्यो में लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड सदैव अग्रणीय रहेगा: आर.के. चिलाना

लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड द्वारा हैल्थ चैक-अप कैम्प का आयोजन: 405 लोगों ने उठाया विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 14 दिसम्बर:
लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड द्वारा लांयस भवन सेक्टर-19 में एक हैल्थ चैक-अप कैम्प का आयोजन किया गया। डिस्ट्रिक गर्वनर लॉयन जेसी वर्मा के दिशा-निर्देशन में लगाए गए इस शिविर में 405 लोगों ने डॉ० कुलभूषण शर्मा, डॉ० मेगना शर्मा, डॉ० आरसी अग्रवाल आदि डाक्टरों की टीम द्वारा दी गई विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक कोर्डिनेटर प्रोजेक्ट लायन एम.एल.अरोडा व प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन डा. कुलभूषण शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मंच संचालंन लॉयन आर.के. चिलाना द्वारा किया गया।
क्लब के अध्यक्ष लॉयन मुकेश अरोड़ा ने सभी अतिथियों का फूलों का बुके देकर स्वागत किया एवं आये हुए शहर के सभी कालोनियों से आये महिलाएं, पुरूष एवं बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करवाई और आश्वासन दिया कि आप लायंस भवन में आकर नियमित रूप से अपनी जांच निशुल्क करवा सकते है। लॉयन मुकेश अरोड़ा ने बताया कि शिविर में मुख्य रूप से दांतों व आखों की जांच, फिजियोथेरेपी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं स्किन की जांच की गई। डॉ० कुलभूषण शर्मा इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन थे।
इस अवसर पर डायरेक्टर लायन आर.के. चिलाना ने बताया कि लायंस क्लब समय-समय पर समाज के कल्याण के कार्यो में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि लायन एम.एल.अरोडा ने कहा कि नि:शुल्क चिकित्सा शिविर उन लोगों को लाभ पहुंचाते है जो कि आर्थिक कमी के चलते अपना ईलाज आदि नहीं करवा पाते। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों से उन्हें काफी लाभ मिलता है और वह अन्य क्लबों से भी अपील करेंगे कि वह समय-समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन करें। उन्होंने बताया कि शिविर में चेयरमैन लायन डा. कुलभूषण शर्मा एवं श्रीमती डा. मेघना शर्मा एवं डा. अर्पणा भाटिया ने आये हुए लोगों को दांतों के प्रति पूर्ण रूप से जानकारी दी एवं दांतों को किस तरह से साफ व सुरक्षित रखा जाता है उसके उपाय बताये साथ ही उन्होंने आये हुए लगभग 250 लोगों को नि:शुल्क दॉतों की किट (टूथब्रश, टूथपेस्ट व माउथ वॉश सोल्यूशन) भी वितरित की।
इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन लायन आई.एस.कटारिया, ए.आर.वोहरा, प्रवीण गर्ग, एस.के.गोयल, अशोक अरोड़ा, वाई.पी.बाठला, राजेश शर्मा (गुड्डू), गिरीश अग्रवाल, संजीव दत्ता, प्रदीप गर्ग, विनीत गर्ग, मुकेश अग्रवाल, जयदीप कत्याल, हरीशपाल, जे.एम.मल्होत्रा, मुकेश अग्रवाल, दिनेश गर्ग, अनिल मित्तल आदि ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर अनिल बाल्मिकी व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती किरण देवी ने बाल्मीकी कालोनियों से सैकड़ों लोगों को इस शिविर में लाकर लाभ पहुंचवाया।
डा. आर.सी.अग्रवाल पूर्व जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने स्किन से सम्बंधित मरीजों की जांच की। अंत में डिस्ट्रिक एम्बेसेडर प्रोजेक्टस हरियाणा लायन एस.पी.सचदेवा ने सबका आभार जताया।

1

2

3

4

8

13

6

7

8

9

11

12




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *