मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 19 फरवरी:
चंडीगढ़ में वकीलों पर हुए हमले को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चंडीगढ़ के आहन पर आज पूरे हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के वकीलों ने हड़ताल रखी। जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान जोगिन्द्र नरवत व सैक्रेटरी पवन पाराशर सहित उनकी कार्यकारिणी टीम ने जिला न्यायालय की सभी कोर्टों में जाकर हडताल का नोटिस दिया और सभी जुडिशियल ऑफिसरों से बार की हड़ताल में सहयोग करने के लिए कहा। सभी वकीलों ने एकत्रित होकर कोर्ट लॉबी में आकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चंडीगढ़ के समर्थन में नारे लगाये।

बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान संजीव चौधरी एडवोकेट के मुताबिक शुक्रवार को प्रमोद अधिवक्ता, सैक्टर-28, चंडीगढ़ की मार्किट में मोटर मकेनिक के पास किसी से गये थे। वहां किसी बात पर उनकी कहासुनी हो गई। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चंडीगढ़ के प्रधान विकास मलिक को इसकी सूचना मिलने पर जब वो अपने साथ 4-5 अधिवक्ताओं लेकर मौके पर पहुंचे तो मोटर मैकेनिक ने 40-50 आपराधिक तत्वों को बुलाकर इकटठा कर लिया और प्रधान व अन्य अधिवक्ताओं पर हमला कर दिया।

इस हमले में हमलावरों ने प्रमोद अधिवक्ता की पैर की हड्डी तोड दी और प्रधान के साथ भी मारपीट करके कई चोटे पहुंचाई। इसको लेकर आज पूरे पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चंडीगढ़ के आहन पर हडताल रखी गई।

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता कु.दलपत सिंह, शिवदत वशिष्ठ, प्रदीप परमार, नरेन्द्र शर्मा तिगांव, कन्हैयालाल शर्मा, ओमबीर धनकड, मुकेश नैन, अजीत डागर, संजय तेवतिया, अनुज शर्मा, प्रदीप साण्डिलय, रामकरण भारद्वाज, भारतभूषण आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *