मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 16 मई (नवीन गुप्ता): लक्ष्य निर्धारण व कड़ी मेहनत ही किसी भी विद्यार्थी की सफलता की कुंजी है जिनके बल पर वे भारतीय प्रशासनिक सेवा जैसी सर्वोच्च परीक्षा में भी आसानी से अनूठी कामयाबी हासिल कर सकते हैं। यह विचार केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री एवं सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने आज यहां सैक्टर-28 स्थित अपने कैम्प कार्यालय में इस बार यूपीएससी की सिविल सर्विसिज परीक्षा में जिले से शानदार परिणाम हासिल करके सफल हुए उम्मीदवार सिद्धार्थ जैन व अन्नपूर्णा गर्ग को आमंत्रित करके सम्मानित करने उपरान्त बोलते हुए प्रकट किए। सिद्धार्थ ने 13वीं रैंक हासिल की है। उनके पिता अरविन्द जैन चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं जोकि स्थानीय अशोका एंक्लेव पार्ट-1 में रहते हैं। अन्नपूर्णा ने 68वीं रैंक प्राप्त की है। उनके पिता राजेन्द्र गर्ग प्रापर्टी एवं भवन निर्माण व्यवसाय से जुड़े हैं जोकि स्थानीय सैक्टर-19 के निवासी हैं।
श्री गुर्जर ने इन दोनों होनहार एवं कामयाब परीक्षार्थियों को शानदार सफलता हासिल करके अपने माता-पिता व जिला फरीदाबाद का नाम रोशन करने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट करके और मुंह मीठा करा कर सम्मानित किया। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि सिद्धार्थ व अन्नपूर्णा ने सिद्ध किया है कि कड़ी मेहनत, लगन व निष्ठा का कोई सानी व विकल्प नहीं होता है और न ही सच्ची सफलता में कोई शार्ट-कट काम आता है। उन्होंने इन दोनों के साथ-साथ उनके साथ आए उनके माता-पिता व भाई-बहनों को भी बधाई दी और उनके भावी कर्म क्षेत्र की सफलता की कामना भी की।
इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी राजेन्द्र सिंह, भाजपा नेता राजपाल मामा जी, डा. कौशल बाठला, पं. कन्हैया लाल शर्मा, चौ. मुकेश तंवर, सतबीर नागर व अनिल बोकन सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

DSC00920

DSC00922

DSC00925

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *