Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 21 फरवरी:
सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल में कोविड-19 की दूसरी खुराक के टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों के माता-पिता की सहमति से ही बच्चो को टीका लगाया गया। पहली रेफरल इकाई सैक्टर-30 इएसआई अस्पताल के पैरामेडिकल स्टॉफ ने शिविर के दौरान टीकों की व्यवस्था की।
इस शिविर में प्रत्येक सदस्य के द्वारा वायरल संक्रमण और सुरक्षा के नियमों का पालना करते हुए सतर्कता बरती गईं और सभी को इसका पालन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।
इस मौके पर स्कूल के डॉयरेक्टर उमंग मलिक ने सभी से अपील की है कि वे अब भी निरन्तर कोरोना को मात देने के लिए सावधानी लगातार बरतते रहें और कोशिश करें कि अपने घर के अंदर ही रहे। जब तक बहुत जरूरी ना हो तब तक घर से बाहर ना निकले और बाहर निकलते समय अपने मुंह और नाक को कवर करते हुए फेस मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इसके अलावा एक दूसरे के बीच दो गज की दूरी जरूर रखें। हाथों को बार-बार साबुन से धोते रहें व सैनिटाइजर करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *