Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad, 6 मार्च:
DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र एवं गवर्मेंट कन्या ITI
ओल्ड फरीदाबाद में अनुबंध/एग्रीमेंट किया गया। इसके तहत ITI पास छात्राओं कोअप्रेंटिस योजना के तहत DLF औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत इकाइयों में ट्रेनिंग हेतु चयन किया जाएगा।

इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने उपस्थित छात्राओं को बताया कि एसोसिएशन राज्य सरकार द्वारा संचालित स्ट्राइव प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक सहयोगी संस्था के रूप में कार्य कर रही है जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को ट्रेनिंग एवं रोजगार के प्रति जागरूक करना है।

श्री मल्होत्रा ने कहा कि एसोसिएशन औद्योगिक इकाइयों को कुशल श्रम शक्ति उपलब्ध करवाने हेतु प्रयासरत है जिसके अंतर्गत 10वीं-12वीं एवं ITI पास बच्चो को ट्रेनिंग प्रदान कर उन्हें उद्योगों की मांग के प्रति तैयार किया जा सके।

श्री मल्होत्रा ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा जारी इस मुहिम के अंतर्गत ITI के पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को कार्यस्थल पर कार्य के धरातलीय स्तर पर जानकारी, काम के प्रति दृष्टिकोण और समझ से अवगत करवाया जा सके।

उन्होंने बताया कि DLF औद्योगिक क्षेत्र में 40 से अधिक इकाइयां अपने परिसर में सिलाई, कंप्यूटर ऑपरेटर, CNC ऑपरेटर और गुणवता जांच में नए अप्रेंटिस के रूप में ट्रेनिंग हेतु चयन करने के इच्छुक है जिन्हे 8500 रुपए संस्थान और 1500 रुपए सरकार द्वारा निर्धारित किए गए है।

उन्होंने बताया कि एसोसिएशन द्वारा कन्या ITI संस्थान का चयन महिला शक्ति को आत्मनिर्भर हेतु किया गया है ताकि छात्राओं को समय के अनुसार नई तकनीक, कार्यस्थल के वातावरण प्रति प्रेरित किया जा सके।

श्री मल्होत्रा ने बताया कि एसोसिएशन इकाइयों में ट्रेनिंग उपरांत अप्रेंटिस को नेप्स योजना के तहत ऑन द जॉब ट्रेनिंग हेतु इकाइयों, औद्योगिक प्रतिनिधियों के अतिरिक्त छात्र-छात्राओं में जागरूकता लाने के सफल प्रयास कर रही है जिसके सकारात्मक परिणाम आने की आशा है।

श्री मल्होत्रा ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा इस योजना को अमलीजामा पहनाने हेतु निकट क्षेत्रों में पाठ्य सामग्री, सोशल मीडिया और बैनर पोस्टर पम्पलेट का वितरण किया जा रहा है।

इस अवसर पर कन्या ITI संस्थान की मुख्याध्यापिका सुश्री संतोष कुमारी ने एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका संस्थान एसोसिएशन द्वारा संचालित स्किल डेवलपमेंट सेंटर द्वारा जारी स्ट्राइव प्रोजेक्ट और नेप्स योजना में अपना सहयोग जारी रखेगा।

सुश्री संतोष कुमारी ने श्री मल्होत्रा और उनकी कार्यकारणी को आश्वस्त किया की वह ITI के अतिरिक्त निकट क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को इस योजना से जोड़ने के प्रयास करेंगी और युवा पीढ़ी को रोजगार के प्रति प्रेरित करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *