मैट्रो प्लस
रेवाड़ी/फरीदाबाद,19 जनवरी (जस्प्रीत कौर): बेटियों का होंसला बढ़ाने और बेटियों के प्रति फैली कुरुतियों को दूर करने के मकसद के साथ उद्योग मंत्री विपुल गोयल स्कूली छात्राओं को सिनेमा घरों में दंगल मूवी दिखा रहे है।
इस मौके पर रेवाड़ी में विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल पहुंचे। जहां बीएमजी मॉल में करीबन 500 स्कूली छात्राओं को दंगल मूवी दिखाई गई। विपुल गोयल फरीदाबाद और पलवल में भी बेटियों को मूवी दिखा चुके है। अब उन्होंने रेवाड़ी में बेटियों को दंगल मूवी दिखाई है।
अमन गोयल का कहना है की लिंग अनुपात को बेटियों का होंसला बढ़ाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर जाकर बेटियों को दंगल मूवी दिखाई जा रही है और आगें भी बाकी जिलों में जाकर ज्यादा से ज्यादा बेटियों को दंगल मूवी दिखाने का प्रयास करेंगे।
वही मूवी देखने वाली छात्राओं का कहना है कि फिल्म देखकर उन्हें मोटीवेशन मिलता है और देश के प्रति कुछ करने की प्रेरणा मिलती है। इस मूवी से समाज की बेटियों के प्रति सोच बदलेगी।
इस मौके पर जवाहर बंसल, सचिन ठाकुर, वैभव गई, नेत्रपाल चौहान, प्रिंस शर्मा, विजेंद्र नेहरा और रेवाड़ी के अनेक बीजेपी कार्यकत्र्ता मौके पर मौजूद रहे।Vipul Goel Pic 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *