मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 8 अगस्त (नवीन गुप्ता): डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और हरियाणा स्टेट प्रोडक्टीविटी काउंसिल प्रमुख संगठन भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट के बिजनेस आइंडिया कांस्टेस्ट को प्रमोट करेंगे। युवा शक्ति ट्रस्ट द्वारा यह आईडिया कांस्टेस्ट मैगपाई में जिला उपायुक्त चंद्रशेखर व सुश्री लक्ष्मी वी वैंकेटेशन की उपस्थिति में लांच किया गया।
डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान व हरियाणा स्टेट प्रोडक्टीविटी काउंसिल के अध्यक्ष जेपी मल्होत्रा ने कहा कि भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट स्वरोजगार को बढ़ावा देने के क्षेत्र में तत्परता से कार्यरत संगठन है जिसने पिछले काफी समय में अच्छा कार्य किया है। श्री मल्होत्रा जोकि भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट के तहत सांई प्रकाश एंटरप्राईजिज के हरीश कुमार के मैंटर भी हैं, ने कहा कि युवा वर्ग को यदि सही दिशा-निर्देश मिले तो निश्चित रूप से न केवल वह स्वयं सफल रहता है बल्कि दूसरों के लिए भी नये रास्ते प्रशस्त करता है।
श्री मल्होत्रा ने जानकारी दी कि युवा शक्ति ट्रस्ट आईएफसीआई लिमिटेड द्वारा संयोजित है। उन्होंने जानकारी दी कि कार्यक्रम के तहत युवाओं को न्यूनतम ब्याज दर पर वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की नीति तैयार की गई है।
श्री हरीश कुमार जोकि वर्तमान में 108 लाख की टर्नओवर का आंकड़ा छू रहे हैं और 25 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं, ने श्री मल्होत्रा की सराहना करते कहा कि एक आदर्श मैंटर के रूप में श्री मल्होत्रा ने उन्हें जो दिशा-निर्देश दिए वह उसके लिये सदैव अभारी रहेंगे।
उपायुक्त चंदशेखर ने मैंटर और मैन्टीस को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री मल्होत्रा की तर्ज पर उद्योग प्रबंधकों को आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए और ऐसे पग उठाने चाहिएं जिससे युवा वर्ग न केवल स्वयं रोजगार पा सके बल्कि स्वयं दूसरों के लिए भी इस हेतु कार्य कर सके।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त द्वारा प्रदर्शित की गई मोटीवेशन वीडियो की सभी उपस्थितजनों ने मुक्तकंठ से सराहना की। यह पहला अवसर था जब किसी उच्चस्तरीय प्रशासनिक अधिकारी ने उपस्थितजनों के साथ न केवल मित्रतापूर्ण बातचीत की बल्कि उनके विचारों को सुना और भविष्य के लिये अपने सुझाव दिए।
कार्यक्रम में सुश्री लक्ष्मी वी वेंकेटेशन सहित सर्वश्री एके गौड़, सोम दुआ, मुकेश गंभीर, केके नांगिया, शैलेंद्र व विभिन्न बैंकों तथा उद्योगों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *