मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 22 जनवरी: डी.सी. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-9 में 12वें सदभावना खेल महोत्सव-2018 का आयोजन किया गया। यह आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स व वेलफेयर सोसाइटी तथा डी.सी. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-9 ने मिलकर किया। इस अवसर पर विद्यालय में कविता पाठ प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कविता पाठ प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से पांचवी वर्ग में मानसी श्रीवास्तव डी.सी. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा तथा तक्षशिला मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा रिया ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर तक्षशिला मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की स्नेहा रहीं।
इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में स्मार्ट किड्स प्ले स्कूल सेक्टर-8 की प्रिंसिपल गरिमा चड्ढा तथा डी.सी. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की एक्टिविटी इंचार्ज रीना भटनागर ने बच्चों को आशीर्वाद दिया तथा उनके कौशल का मूल्यांकन किया। कक्षा 9वीं से 12वीं वर्ग में डी.सी. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 10वीं की छात्रा मुस्कान तथा कक्षा नौवीं की छात्रा कनिका ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ड्राइंग कंपटीशन में कक्षा तीसरी से पांचवी वर्ग में तक्षशिला सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा प्रिंसेस तथा द मिलेनियम स्कूल की छात्रा जागृति ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कारों में सृष्टि तथा प्रियांशी डी.सी. मॉडल की छात्रा रही। कक्षा छठी से आठवीं वर्ग में डीसी मॉडल स्कूल की छात्रा इशिता मदान ने प्रथम स्थान तथा कक्षा नौवीं की छात्रा दीक्षा शास्त्री ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छठी से आठवीं वर्ग में सांत्वना पुरस्कार तक्षशिला मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा लक्षिता को दिया गया।
इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूलों जैसे डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तक्षशिला मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डीएवी पलवल तथा द मिलेनियम स्कूल के छात्र तथा छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. ज्योति गुप्ता तथा संचालक पवन कुमार गुप्ता ने विजेता बच्चों को आशीर्वाद तथा बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *