जिमखाना क्लब के मैनेजर ने किया हुडा प्रशासक/इस्टेट ऑफिसर को कटघरे में खड़ा

कांग्रेसी विधायक रहे आनंद कौशिक नहीं हैं जिमखाना क्लब के सदस्य?

कांग्रेस सरकार में तलवे चाटता था कौशिक बंधुओं के आदित्य शर्मा

अदालत में केस डालेंगे पूर्व कांग्रेसी विधायक आनंद कौशिक

मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 30 जुलाई (नवीन गुप्ता): पहले तो पूर्व कांग्रेसी विधायक आनंद कौशिक की प्रैस कांफ्रैंस का बुकिंग फार्म रद्द कर दिया गया और फिर उनको जिमखाना क्लब का सदस्य मानने से ही इंकार कर दिया। ऐसा कर जिमखाना क्लब सैक्टर-21 के कर्मचारियों ने बैठे-बिठाए जहां अपने लिए आफत मोल ले ही ली है, वहीं भाजपा सरकार पर हमला बोलने के लिए कांग्रेसियों को एक गर्मागर्म मुद्दा भी दे दिया है।
आखिर ऐसा क्या हुआ कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के तत्कालीन विधायक आनंद कौशिक की शुक्रवार, 29 जुलाई की प्रैस कांफ्रैंस के बुकिंग फार्म को एकाएक रद्द कर दिया गया? इसका जवाब हुडा/जिमखाना में किसी के पास नहीं हैं। इस बारे में जब जिमखाना क्लब सैक्टर-21 के मैनेजर आदित्य शर्मा से पूछा गया तो उनका सीधा सटीक जवाब था कि आनंद कौशिक जिमखाना क्लब के सदस्य नहीं हैं। यहीं नहीं, उन्होंने यह कहकर भी हुडा प्रशासक व इस्टेट ऑफिसर को कटघरे में खड़ा कर दिया कि किसी भी प्रैस कांफ्रेंस की बुकिंग हुडा प्रशासक व इस्टेट ऑफिसर द्वारा होती है ना कि उनके जिमखाना क्लब से। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं हैं। नियमानुसार क्लब में होने वाले हर कार्यक्रम की बुकिंग क्लब में नियुक्त बुकिंग क्र्लक ही करता है चाहे वह प्रैस कांफ्रेंस हो या फिर कोई समारोह। यहीं नहीं, क्लब को कोई भी सदस्य पूरे हरियाणा में कहीं भी किसी क्लब में अपनी बुकिंग करा सकता है और चार दिन तक क्लब की सुविधाओं को लाभ नि:शुल्क ले सकता है।
पूर्व विधायक आनंद कौशिक की बुकिंग को रद्द क्यों किया गया इसका जवाब तो किसी के पास नहीं हैं। और जहां तक सवाल है उनकी जिमखाना क्लब की सदस्यता के ना होने का जो आदित्य शर्मा कह रहे हैं तो हम इस मामले में आपको अपनी जांच-पड़ताल के बात ये जरूर बताना चाहेंगे कि आनंद कौशिक जिमखाना क्लब के आजीवन सदस्य हैं। तत्कालीन हुडा प्रशासक अभय सिंह यादव के समय हुडा द्वारा उनके हस्ताक्षरित जारी किए गए आईडी का नंबर H/52/2010 है जिसकी फोटोकॉपी भी क्लब बुक कराते समय फार्म के साथ लगाई गई थी। वो बात अलग है कि आनंद कौशिक क्लब के Honorary Life Member हैं।
इस सारे मामले में जब हुडा प्रशासक डॉ० प्रियंका सोनी से उनके मोबाईल नंबर-8130090650 पर बात करने की कोशिश की तो उनका फोन Not Rechable मिला।
वहीं इस मामले में बुकिंग कराने गए आनंद कौशिक और उनके अनुज बलजीत कौशिक से बात की गई तो उनका कहना था कि एक समान काम करने का दावा करने वाली भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। जिस तरीके से सरकार को खुश करने के लिए उनकी बुकिंग रद्द की गई उसको लेकर वे क्लब के सभी सदस्यों के साथ मिलकर इसकी शिकायत करेंगे और अदालत में इनके खिलाफ केस भी डालेंगे। उन्होंने कहा कि वे क्लब के मेम्बर है और पूरे हरियाणा में कहीं भी बुकिंग करा सकते हैं जो उनका हक है।
यहां यह भी काबिलेगौर रहे कि हाल-फिलहाल जिमखाना क्लब सैक्टर-21 में बतौर मैनेजर तैनात यह वहीं आदित्य शर्मा है जोकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में जिमखाना क्लब सैक्टर-15 में मैनेजर लगने के लिए इन्हीं तत्कालीन विधायक आनंद कौशिक और उनके अनुज बलजीत कौशिक बंधुओं के पैर पकड़ते देखा जाता था। आदित्य उस समय तो सैक्टर-15 में तो मैनेजर नहीं लग पाया लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार में जुगाड़बाजी कर जिमखाना क्लब सैक्टर-21 में मैनेजर लग गया। और सैक्टर-15 में मैनेजर ना लगवाने का बदला उसने अब आनंद कौशिक की सदस्यता को नकारते हुए उनके बुकिंग फार्म को रद्द कर ले लिया। ऐसे कर्मचारी भाजपा सरकार को बदनाम करने में अपनी विशेष भूमिका निभा रहे हैं।  -क्रमश:IMG-20160730-WA0007IMG-20160730-WA0008IMG-20160730-WA000920160730_222053

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *