मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 30 जुलाई (जस्प्रीत कौर): एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री ने कहा की एक दिन की बारिश में ही विकास के नाम पर जनता को बरगलाने वाली जुमलों की सरकार की पोल खुल गयी आज शहर में जगह-जगह सड़को पर गड्ढे व पानी भरा हुआ है। जिससे आम जन मानस का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
कृष्ण अत्री ने कहा की हर जगह पानी-पानी होने के कारण हमारे देश के भविष्य बच्चों को अपने स्कूल व कॉलेज जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा की आज शहर में सरकार के कई बड़े नेता व मंत्री रहते है यहां तक की यहां से मौजूदा सांसद कृष्णपाल गुर्जर केंद्र सरकार में मंत्री है और उन्होंने फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी में शामिल करने पर सरकार का धन्यवाद किया था लेकिन हम अब उनसे ये पूछना चाहते है शहर में उनके पास लाल बत्ती की गाड़ी है देश व प्रदेश में उनकी सरकार है और राज्य सरकार में फरीदाबाद से तीन और नेताओं को लाल बत्ती मिली हुई है कुल मिलाकर शहर मे 4 लाल बत्ती है फिर भी इस स्मार्ट सिटी फरीदाबाद का यह हाल है की यहां की जनता पीने के मीठे पानी व गंदे पानी की निकासी को लेकर आए दिन धरना प्रदर्शन कर रही है लेकिन फिर भी न अधिकारीयों पर और न ही सरकार में मंत्री व विधायकों के कान पर जूं नही रेंगती।
कृष्ण अत्री ने कहा की आज कहां है की आज सरकार का कोई भी नेता व मंत्री नजर नही आ रहा जो अभी तक विकास के नाम के ढिंढोरे पिटता था। उन्होंने कहा की आज जिले में शासन-प्रशासन नाम की कोई चीज नही है और फरीदाबाद जिला राम भरोसे चल रहा है।

IMG-20160730-WA0002

IMG-20160730-WA0001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *