जस्प्रीत कौर
बल्लभगढ़,15 अक्तूबर: सरस्वती शिशु सदन चावला कॉलोनी के सागर और शुभम ने बाल भवन में जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बाजी मारी। इस विद्यालय प्रतियोगिता में जिले के 20 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु सदन की ओर से 8वीं कक्षा के सागर व शुभम ने भाग लिया, जिन्होंंने फाईनल राउंड में मार्डन विद्या निकेतन के छात्रों को पछाड़ कर प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यालय चेयरमैन वाईके माहेश्वरी, विद्यालय के डॉयरेक्टर मंजुल माहेश्वरी ने इस सफलता के लिए विजेता छात्रों व अध्यापकों को बधाई दी।
इस मौके पर चेयरमैन वाईके माहेश्वरी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा निकलकर बाहर आती है। इसके अलावा उनके अंदर प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने की इच्छा प्रबल होती है। माहेश्वरी ने विजेता छात्रों को मार्निंग असेंबली में सम्मानित कर प्रोत्साहित किया।

Previous Postजनजागरण के द्वारा ही भूकंप से होने वाली हानि से बचा जा सकता है: डॉ० एमपी सिंह
Next Postस्वास्थ्य मंत्री ने आशा वर्कस की सभी मांगों को लेकर एक बैठक की