मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 8 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कार द्वारा गांव एतमादपुर में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला एवं राजकीय माध्यमिक पाठशाला में बच्चों के लिए शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था तथा हाथ धोने की सुविधा हेतु निर्माण कार्य कराया गया। इन सुविधाओं का उद्वघाटन रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3011 के नामित गर्वनर विनय भाटिया द्वारा जोन 9 के सहायक गर्वनर राजेश मेंदिरत्ता व नीरज भूटानी की उपस्थिति में किया गया। इस सुविधा का उपयोग विद्यालय के लगभग 1200 बच्चों द्वारा किया जायेगा।
क्लब प्रधान संदीप सिंघल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापक गणों ने भी क्लब के सदस्यों का स्वागत किया तथा आभार प्रकट किया। पूर्व सचिव अजय अदलक्खा ने उपस्थित बच्चों को हाथ धोने के चरणों से भी अवगत कराया। क्लब के प्रधान संदीप सिंघल द्वारा विद्यालय की अन्य जरूरतों में भी सहयोग का आश्वासन दिया।
कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता, चयनित प्रधान राजित गुप्ता, पूर्व सचिव अजय अदलक्खा, वरिष्ठ सदस्य लव विज, प्रवीण गुप्ता, क्लब की प्रथम महिला कविता सिंघल, हेमा गुप्ता, रजनी अदलक्खा, सुनीता विज, कोमल बरेजा, अनीता गुप्ता आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बनाया।Rotary Club Pic 1 Rotary Club Pic 2 Rotary Club Pic 4 Rotary Club Pic 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *