मैट्रो प्लस से ईशिका भाटिया की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 जुलाई: रिलायंस इंडस्ट्री की 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने दुनिया का सबसे सस्ता 4 जी फोन लॉन्च किया। कंपनी ने इसे इंडिया का इंटेलीजेंट स्मार्टफोन नाम दिया है। फोन में 2.4 इंच डिस्प्ले , एफएम रेडियो, टॉर्च लाइट, एसडी कार्ड स्लॉट और फोर वे नेविगेशन सिस्टम है। यह फोन मुफ्त में मिलेगा। हालांकि इसके लिए यूजर को 1500 रुपए का सिक्योरिटी डिपोजिट देना होगा। जो 36 महीने बाद रिफंडेबल होगा।
कब शुरू होगी बुकिंग
जियो फोन की बीटा टेस्टिंग 15 अगस्त और प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी फोन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा कंपनी हर हफ्ते 50 लाख फोन बिक्री के लिए स्टोर्स में भेजेगी।
NFC को भी करेगा सपोर्ट
सिक्योर मोबाइल पेमेंट के लिए यह फोन एनएफसी को भी सपोर्ट करेगा। यह फीचर एप्पल पेश और सैमसंग पेश की तरह काम करेगा यूजर्स अपने बैंक अकाउंट, जन-धन अकाउंट, यूपीआई अकाउंट और डेबिट-के्रडिट कार्ड लिंक कर पाएंगे।
किसी भी टीवी से हो जाएगा कनेक्ट
यूजर्स जियो फोन को न सिर्फ स्मार्ट टीवी बल्कि किसी भी टीवी से कनेक्ट कर पाएंगे। इसके जरिया यूजर्स जियो ऐप्स पर मौजूद कंटेंट अपनी टीवी स्क्रीन्स पर देख पाएंगे।
इमरजेंसी मैसेज
5 नंबर बटन दबाने पर फोन डिस्ट्रेस मैसेज भेजेगा। लोकेशन के साथ इमरजेंसी मैसेज रजिस्टर्ड कॉन्टेक्ट्स तक पहुंच जाएगा। जियो ने अपने यूजर्स के लिए नए पैक पेश किए हैं जो रेगुलर पैक से सस्ते हैं। कंपनी ने 24 और 54 रुपए के पैक पेश किए हैं। 24 रुपए में 2 दिन और 54 में एक हफ्ते की वैलिडिटी रखी है। इसमें फ्री वॉयस कॉल, एसएमएस और डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा 153 रुपए का पैक भी पेश किया गया है। इसमें एक महीने के लिए अनलिमिटेड डाटा वॉयस और एसएमएस दिए जाएंगे।
एक साल का खर्च होगा 3336 रुपए
अगर यूजर हर महीने 153 रुपए का रीचार्ज करवाता है तो साल में 12 रीचार्ज का खर्च 1836 रुपए होगा। साथ ही 1500 रुपए सिक्योरिटी डिपॉजिट के साथ यह खर्च 3336 रुपए होगा।
टीवी पर जियो टीवी देखने के लिए 399 रुपए का रीचार्ज
टीवी पर जियो टीवी ऐप्स का कंटेंट देखने के लिए यूजर्स को हर महीने 399 रुपए का रीचार्ज करवाना होगा। मंथली प्लान में यूजर्स हर महीने तीन से चार घंटे वीडियोज देख सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *