मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 29 अप्रैल (महेश गुप्ता): भाजपा सरकार जिले की अनदेखी कर रही है। पूरे फरीदाबाद में आम जनमानस दुखी हैं हर जगह धरने, प्रदर्शन चल रहे हैं। जनता में भाजपा सरकार के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। भाजपा सरकार जानबूझ कर नगर-निगम चुनाव में देरी कर रही है। यदि चुनाव हुए तो जनता के गुस्से के रूप में उन्हें करारी हार मिलेगी। इन्हीं सभी विषयों को लेकर कांग्रेस पार्टी एकजुटता के साथ जनता के हित में हुंकार रैली का आयोजन कर रही है। शनिवार 30 अप्रैल को होने वाली हुंकार रैली में मुख्यअतिथि रोहतक के लोकप्रिय सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और विशिष्ठ अतिथी के रूप में विधायक करण दलाल, विधायक उदयभान, विधायक ललित नागर, पूर्व मुंख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, एवं निवर्तमान जिला अध्यक्ष बीआर ओझा मौजूद रहेगें। उक्त जानकारी युवा कांग्रेसी नेता एवं रैली आयोजक ओपी भाटी ने प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को दी।
सैक्टर-16 स्थित होटल आर्शीवाद में आयोजित प्रेसवार्ता में आयोजक एवं कांग्रेसी नेता ओपी भाटी ने पत्रकारों को बताया कि आज भाजपा सरकार में चहुंओर त्राही- त्राही मची हुई है। जनता बहुत दुखी है फरीदाबाद सहित पूरे प्रदेश में धरने, प्रदर्शन हो रहे हैं जनता जनार्दन के कार्य नहीं हो पा रहे हैं। दलालों को पौबारे पच्चीस हैं, सत्ता के करीब रहने वाले ऐसे दलाल आज भी सत्तारूढ पार्टी में धनबल से सभी उल्टे सीधे कार्य करा रहे हैं। श्री भाटी ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के विगत दस वर्षो से सच्चे सिपाही हैं एक कार्यकर्ता के रूप में पार्टी और जनता के बीच सामाजिक कार्य करते रहते हैं। प्रेसवार्ता में मौजूद पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर ने कहा कि कांग्रेस बहुत पुरानी एवं बड़ी पार्टी है। सत्तारूढ भाजपा सरकार का दोहरा चेहरा जनता देख चुकी है। नगर-निगम नरक निगम बन चुका है जो कि भ्रष्टाचार का मुख्य अड्डा है। इसे भंग कर एफडी फरीदाबाद विकास प्राधिकरण बना देना चाहिए।
श्री डागर ने कहा कि हम सभी एक जुट होकर जनता के दुख दर्द को कम करने के लिए इस मंच पर एकत्रित होकर जनता जनार्दन के हक की लड़ाई लडेगें।
हुंकार रैली के आयोजक एवं युवा कांग्रेसी नेता ओपी भाटी ने पत्रकारों को इस रैली में निमंत्रण देते हुए कहा कि शनिवार को 30 अप्रैल को 12 बजे सैक्टर-18 हुडा मार्केट नियर खेडी पुलिस चौकी बाईपास रोड़ ओल्ड फरीदाबाद में उक्त रैली का अयोजन किया जा रहा है। इस विशाल रैली में सभी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता एकजुट होकर जनता के हक की लड़ाई लडने का संकल्प लेगें। श्री भाटी ने कहा कि हुंकार रैली में सभी 9 विधान सभाओं से जनता पहुंचेगी और अपने प्रिय नेता रोहतक के लोकप्रिय सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के ओजस्वी विचार सुनेगी। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता जगन डागर, विजय एडवोकेट, नरेश गुप्ता, भूपेंद्र नागर, योगेंद्र गर्ग, रामभंडारी, श्याम ठाकुर, सुहैल सैफी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *