सोनिया शर्मा
फरीदाबाद,16 सितम्बर:
दूसरे बिजली चुराएं हम बिल भरें यह फरीदाबाद को मंजूर नहीं। यह कहना था बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी का विरोध कर रहे सेव फरीदाबाद के प्रदर्शनकारियों का सेक्टर-12 में जिला मुख्यालय पर पूरे फरीदाबाद से जुटे उपभोक्ता प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए संस्था के सदस्य सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि बिजली निगम बिजली चोरी रोकने में अक्षम साबित हुआ है। 38 फीसदी लाईन लॉस बता कर निगम के अधिकारी बिजली चोरी करा रहे हैं।
इसका खर्चा उन ईमानदार उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है जो नियमित रूप से बिजली बिलों का भुगतान कर रहे हैं। संस्था के सदस्य और आरटीआई एक्टिविस्ट वरुण श्योकंद ने कहा की एफएसए के रूप में 24 प्रतिशत रुपया उपभोक्ता से वसूला जा रहा है जबकि अब सरकार ईंधन नहीं खरीदती सीधी बिजली खरीदती है फिर फ्यूल सरचार्ज क्यों। संस्था के सदस्यों पवन भारद्वाज, पूजा तिवारी, प्रवीण शर्मा तथा मीदे रीबा आदि ने भी अपने विचार रखे।
धरना प्रदर्शन के बाद संस्था की ओर से अतिरिक्त जिला उपायुक्त डॉ० आदित्य दहिया को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर अभिषेक श्रीवास्तव, दीपक भारद्वाज, एस पी वर्मा, दीवान शाह सिंह, ऋषि मलिक, कपिल भड़ाना, रोहताश कुमार सोलंकी, नरेश मेहंदीरत्ता, सतपाल सिंह, नरेश वशिष्ट, पवन कुमार नागपाल, अविनाश सैनी, हरेंद्र सौरोत, आकाश हंस, अरुण वशिष्ट, दीपक पराशर, खुशी अरोड़ा, देव चौधरी आदि भी मौजूद थे।
IMG-20150916-WA0003

IMG-20150916-WA0001

IMG-20150916-WA0002

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *