पूर्व पार्षद नरेश गोंसाई प्राईवेट अस्पताल में दाखिल, जसवंत सिंह के चार समर्थक भी घायल
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 10 जनवरी (नवीन गुप्ता): पूर्व पार्षद नरेश गोंसाई द्वारा अपने बेटे और समर्थकों के साथ मिलकर नव-निर्वाचित पार्षद सरदार जसवंत सिंह के शुकराना जुलूस में चल रहे सिख समुदाय के लोगों पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में जहां जसवंत सिंह समर्थक चार लोगों के जलने और उन्हें चोटें लगने की बात सामने आई हैं, वहीं नरेश गोंसाई भी अपने साथ हुई मारपीट के आरोपों को लेकर एक प्राईवेट अस्पताल में दाखिल हो गया है। जसवंत सिंह के एक समर्थक दलजीत को तो सिर में आई गंभीर चोटों के कारण बीके अस्पताल से रेफर कर एशियन अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक नगर निगम चुनावों में वार्ड नंबर-14 से विजयी हुए भाजपा प्रत्याशी सरदार जसवंत सिंह आज एन.एच.-5 मार्किट में से अपने समर्थकों के साथ अपना शुकराना जुलूस निकाल रहे थे। बताते हैं कि जब यह जुलूस शाम को करीब सवा पांच बजे निगम चुनाव में उनसे हारे निर्दलीय प्रत्याशी एवं पूर्व पार्षद नरेश गोंसाई के कार्यालय के सामने से बांके बिहारी मंदिर के पास से गुजर रहा था तो चुनावों में अपनी हार से बौखलाए नरेश गोंसाई के बेटे रितेश गोंसाई ने जसवंत सिंह के जुलूस में चल रहे उनके एक समर्थक दलजीत सिंह पर तथा नरेश के एक साथी ने तनप्रीत सिंह नामक एक सरदार पर सीधे फायर कर दिया। आरोपियों के मुताबिक भीड़-भाड़ के चलते वो गोलियां उन्हें नहीं लगी और वो बाल-बाल बच गए। पुलिस को दी अपनी लिखित शिकायत में जानलेवा हमले के शिकार दलजीत सिंह पुत्र स्व. सुरजीत सिंह निवासी 5एफ/46 उपरोक्त बयान देते हुए कहा है कि इसके बाद नरेश गोंसाई, उसके बेटे रितेश गोंसाई, भाई ललित गोंसाई ने उनके लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया था वहां जल रहे अलाव की जलती लकडिय़ों से भी उनके शरीर पर मारी जिससे उनका शरीर जल गया। इस जानलेवा हमले में दलजीत सिंह, तनप्रीत सिंह, पवनप्रीत सिंह उर्फ प्रीत तथा मनजीत सिंह को चोटें आई हैं।
वहीं दूसरी ओर नरेश गोंसाई के भाई ललित गोंसाई ने भी पुलिस को अपनी लिखित शिकायत देकर सरदार जसवंत सिंह के समर्थकों पर उनके व उनके भाई आदि के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।
समाचार लिखे जाने जक पुलिस इस मामले में गोली चलने व ना चलने को लेकर मामले की जांच कर रही थी। थाना एनआईटी के एसीपी शाकिर हुसैन इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं।
IMG-20170110-WA0010 IMG-20170110-WA0011 IMG-20170110-WA0012 IMG-20170110-WA0013 IMG-20170110-WA0016

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *