मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट।
बल्लबगढ़, 11 नवंबर: शहर को कचरामुक्त करने के मकसद से स्थानीय मस्ताना चौक पर लगाए जाने वाले डस्टबिन के कार्य का शुभारंभ नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर अनिल यादव ने किया। इस मौके पर हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के बड़े भाई एवं बीजेपी नेता टिपरचंद शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। चावला कॉलोनी पहुंचने पर वहां के गणमान्य लोगों ने नेता टिपरचंद शर्मा और ज्वाइंट कमिश्नर अनिल यादव जी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस मौके पर टिपरचंद शर्मा ने कहा कि पूरे शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार कार्य कर रही है। ताकि लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।
इस अवसर पर नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर अनिल यादव ने भी लोगों से अपील की है कि वे शहर को साफ रखने में प्रशासन का सहयोग करें। सभी के सहयोग से आज करीब 9 डस्टबिन लगवाए गए।
इस मौके पर भगवानदास गोयल, प्रेम खट्टर, जगदीश शर्मा, संजय गुप्ता, सौरभ मंगला, वीरेंद्र मनचंदा, रामवतार गुप्ता सहित कई दुकानदार मौजूद रहे।

शहर को कचरामुक्त करने के मकसद से मस्ताना चौक पर लगाए गए डस्टबिन।
Nov 11, 2021Uncategorized, फरीदाबाद, राजनीति
Previous Postनितिन सिंगला शहर के युवाओं को युवा कांग्रेस से जोड़कर संगठन को विशाल स्वरूप प्रदान करने में अपना योगदान देंगे: लखन सिंगला
Next PostNDA व CDS IInd की परीक्षा 14 नवम्बर को, कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ होगी FIR दर्ज।