मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद,14 दिसम्बर: पुलिस आयुक्त डा० हनीफ कुरैशी ने कहा है कि पुलिस प्रशासन व आमजन के बीच परस्पर सामंजस्य के लिये कार्य किया जा रहा है और इसमें काफी सफलता भी मिली है। एफआईआर ऑनलाईन करने की सुविधा के साथ-साथ पुलिस स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जा रही है और शिकायत पर तुरंत पुलिस कार्यवाही हो इसके लिये प्रबंध किये गये हैं। डा० हनीफ कुरैशी यहां डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशनएलएमआई इंडिया द्वारा लीडिंग फॉर प्रोफिट एंड प्रफोरमैन्स विषय पर आयोजित इंट्रैक्टिव कांफ्रैन्स का आरंभ करते हुए उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।
डा० कुरैशी ने कहा कि टीम वर्क सभी जगह आवश्यक है भले वह उद्योग में हो, समाज में हो या किसी भी क्षेत्र में। उन्होंने कहा कि हमें निरंतर अपनी क्षमता में सुधार करना चाहिए और दूसरों की खुशी के लिये कार्यरत रहना चाहिए। सिटीजन विहेव्यिर विषय पर अपनी रिसर्च का हवाला देते डा० कुरैशी ने कहा कि व्यवस्था में सुधार के लिये सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक है।
इससे पूर्व DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जे.पी. मल्होत्रा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते कहा कि सुरक्षित माहौल के लिये डा० कुरैशी द्वारा जो कदम उठाए जा रहे हैं वह निश्चित रूप से सराहनीय हैं। श्री मल्होत्रा ने कहा कि डा० हनीफ कुरैशी ने एक बेहतरीन लीडर के रूप में अपनी पहचान बनाई है और उन्होंने यह सिद्ध कर दिखाया है कि वह पुलिसकर्मियों के लिये नहीं बल्कि उद्योगों के लिये भी एक रोल मॉडल हैं।
श्री मल्होत्रा ने कहा कि डा० कुरैशी के अनुभव व उनके व्यक्तित्व का लाभ फरीदाबाद में पुलिस प्रशासन को ही नहीं मिला बल्कि इससे पूरा समाज लाभान्वित हुआ है।
एलएमआई इंडिया के डेवलपमेंट डायरेक्टर संदीप नागपाल का आभार व्यक्त करते श्री मल्होत्रा ने लीडरशिप पर इस विशेष सैशन के लिये संस्थान की सराहनाकी। उन्होंने बताया कि 58 देशों में भ्रमण कर चुके श्री नागपाल एक अच्छे मित्र, कोच, मोटीवेटर और लीडर हैं जिन्होंने प्रबंधन में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित की हैं।
इस अवसर पर डा० कुरैशी ने डीएलएफ न्यूज़ मैगजीन के विशेषांक का विमोचन भी किया। डा० कुरैशी को डीएलएफ लीडरशिप एक्सीलैंस अवार्ड 2017 से एसोसिएशन द्वारा सम्मानित भी किया गया। सदस्यों ने एफआईआर, स्पेशल पुलिस अधिकारी, पुलिस स्टेशनों की संख्या में बढ़ौतरी और 18 पुलिस सेवाओं को डिजीटल करने के लिये डा० कुरैशी की सराहना की। कीनोट स्पीकर व एलएमआई इंडिया के ईडी अशोक थुसू और संदीप नागपाल ने कई उदाहरणों सहित प्रोफिट व परफोरमैंस की विस्तारपूर्वक जानकारी उपस्थितजनों को दी।
इस अवसर पर प्रश्रोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें सदस्यों ने अपने समक्ष आने वाली समस्याओं को रखा।
कान्फ्रैन्स में 95 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जबकि कार्यक्रम में सर्वश्री एम.पी. रूंगटा, टी.सी. धवन, जे.पी. मल्होत्रा, विजय राघवन, नेहा सिंह, एस.के. बत्तरा, मंजीत सिंह, हेमन्त मल्होत्रा, गौरव मल्होत्रा, चारू स्मिता मल्होत्रा, प्रियता राघवन, दीपक प्रसाद गुप्ता, राज भाटिया, मनोज रूंगटा, मोहित झंवर, के. के. नांगिया, एस.के. लूथरा, संजय वधावन, एच.एस. मलिक, शैलेन्द्र, ऋषि द्विवेदी, अजीत मलिक, अशोक नेहरा, सुनील गुप्ता, अनिल बहल, जी.पी.एस. चौपड़ा, पंकज गर्ग, आशीष वर्मा, विजेन्द्र गोयल, सुशान्त गुप्ता, सुनीता नेगी, अशोक थुसू, गुरदीप सोढ़ी, जय कत्याल, डा० एन.सी. वधवा, तनुश्री गांधी, तान्या चन्द्रन, शब्बीर हुसैन, हेमन्त दुबे, राकेश जैन और कुणाल कोहली की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

DLF Industries Association Honours Dr Hanif Qureshi IPS Commissioner Police

Report by Rtn. Naveen Gupta from Metro Plus

Faridabad, 14 December:  DLF Industries Association & LMI India  organised  an Interactive Conference & Session on “Leading for Profit & Performance” on 13th Dec 2017 . The Conference was inaugurated by Dr Hanif Qureshi IPS Commissioner Police Faridabad who motivated the participants to take care of their employees, work as a Team & understand behavior. He said that we should Perform to the best of our ability to see that all members of Team are engaged & happy.Quoting examples from his research on “Citizen Behavior” he gave examples of how Police in its own way are judging the performance of Police stations, critically & analytically.

Welcoming the Chief Guest, Mr J P Malhotra President DLF Industries Association. said that our chief guest is well read, highly experienced & qualified upright officer leading the force from the front to ensure that citizens & Industry of Faridabad can live in a better place – safe & secure. Appreciating the leadership of Dr Hanif Qureshi IPS, Mr. Malhotra stated he is a role model for us at industries to emulate.

 Mr. JP Malhotra thanked Mr. Sandeep Nagpal Director Development LMI-India & Keynote speaker for choosing to associate with LMI Industries special DLF Industries Association for this special session on Leadership. He said that Sandeep Nagpal who has travelled to more than 58 countries in the last 18 years is a friend, coach, Motivator besides being a leader himself associated with selection of senior personnal in hundreds of companies .

On this occasion, Dr Hanif Qureshi released the Special Issue of DLF News- Magazine of DLF Industries Association.In acknowledgement & appreciation of his Innovative Leadership , Dr Hanif Qureshi IPS Commissioner was conferred “DLF Leadership Excellence Award 2017” by all the members of DLF Industries Association which was welcomed by thundrous applause. Members were pleased to know about FIR, special Police APP, Increase in number of Police stations, immediate police response to complaints, digitalisation of 18 police services as enumerated by Commissioner Police Dr Hanif Qureshi.

Mr. Ashok Thussu ED LMI introduced the keynote speaker & Sandeep Nagpal  who conducted the session in 2 parts. Laced with practical case studie & Interactive in approach, followed by lively Q & A , the participation was of high order . Participants were encouraged to ask Questions related to their field & knowledge domain & Sandeep gave quick answer clarifiying doubts with reasons & quantification. We have to come out of our comfort zone & show the way for our employees to follow imitate.

The Half day conference was attended by more than 95 entrepreneurs drawn from DLF Industries Association, Prominent amongst those present were S/sh.MP Rungta , TC Dhawan, JP Malhotra, Vijay Raghvan, Neha Singh, SK Batra, Manjeet Singh, Hemant Malhotra, Gaurav Malhotra, Charu Smita Malhotra, Priyata  Raghvan, Deepak Parsad, Raj Bhatia, Manoj Rungta, Sushant Gupta, Prateek Gupta,Mohit Jhawar , KK Nangia, SK Luthra, Sanjay Wadhawan, HS Malik, Shalender,Rishi Diwedi, Ajit Malik, Ashok Nehra, Sunil Gupta, Anil Behl, GPS Chopra, Pankaj Garg, Dr Ashish Verma, Bijender Goel, Sunita Negi. Ashok Thussu, Gurdeep Sodhi, Jai Katyal, Dr NC Wadhwa, VC MRIU,Tanushree Gandhi, Tanya Chandran, Shabbir Hussain, Hemant Dubey, Rakesh Jain, Kunal Kohli.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *