Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 12 फरवरी:
भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में ग्राम परिक्रमा यात्रा की शुरूआत कर दी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने इस यात्रा की शुरूआत उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मां शाकुंभरी मंदिर स्थित शुकरताल से की।

इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजकुमार चाहर मौजूद रहे। ग्राम परिक्रमा यात्रा के शुभारंभ में 50 हजार से अधिक किसान मौजूद रहे और फरीदाबाद के गांव जवां की चौपाल पर बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया। कार्यक्रम में किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव अलावलपुर के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, जिला उपाध्यक्ष सुखबीर मलेरना, किसान मोर्चा के आईटी सेल प्रमुख पंकज सिंगला, मनीष राघव, कुशल ठाकुर, योगेश तेवतिया, नरवीर मलिक सहित गांव के सैंकड़ों लोग एवं किसान मौजूद रहे। हरियाणा में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह मांढी ने सोहना विधानसभा से इस यात्रा की शुरूआत की और फरीदाबाद में भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव जवां की चौपाल में ग्राम परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ किया। यह अभियान 12 फरवरी से 12 मार्च तक ग्रामीण क्षेत्र में चलाया जाऐगा ।

पृथला के गांव जवां की चौपाल पर ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा और किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव अलावलपुर, जिला उपाध्यक्ष सुखबीर मलेरना और किसान मोर्चे के प्रदेश आई टी प्रमुख पंकज सिंगला का स्वागत व अभिनंदन किया।

जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि मोदी मनोहर के नेतृत्व वाली भाजपा के देश प्रदेश की सरकारें अंत्योदय के सिद्धान्त और गरीब कल्याण को समर्पित है और योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग को सशक्त करने का कार्य कर रही हैं। मोदी सरकार के 10 वर्षों के किसान हितैषी और ग्रामीण विकास की योजनाओं जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण, जल जीवन मिशन, ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, जन-धन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सिंचाई योजना आदि के माध्यम से किसानों और ग्रामीण लोगों को सशक्त किया जा रहा है ।

इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव अलावलपुर ने कहा कि 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद किसानों को केंद्र में रखने वाली कई नीतियों और योजनाओं को लागू किया गया है। भाजपा के लिए सबसे वंचित और पिछड़े व्यक्ति तक पहुंचना सिर्फ एक चुनावी वादा नहीं, एक संकल्प है। किसान सम्मान निधि, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत जैसी अनेक योजनाएं इस बात की साक्षी हैं कि मोदी सरकार अंत्योदय के सिद्धान्त को समर्पित है ।

भाजपा किसान मोर्चा के आईटी प्रमुख पंकज सिंगला ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव अलावलपुर ने ग्राम परिक्रमा यात्रा का नेतृत्व किया। 12 फरवरी से आरंभ होकर 12 मार्च तक चलने वाले ग्राम परिक्रमा यात्रा अभियान के तहत प्रतिदिन 5 गांव में यह परिक्रमा की जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत किसानों से मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में किसान हितैषी योजनाओं एवं विषयों पर चर्चा की जाएगी। यात्रा के दौरान किसानों की स्थानीय समस्याओं को भी सुना जाएगा और उनके समाधान सम्बंधित सुझाव भी लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *