मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 23 जनवरी (नवीन गुप्ता): हरियाणा सरकार के श्रम राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्थानीय सैक्टर-9 स्थित डीसी मॉडल स्कूल में ईएसआई एसोसिएशन हैल्थकेयर द्वारा आयोजित हरियाणा डॉक्टर्स जनरल बॉडी मीटिंग (जीबीएम) का बतौर मुख्य अतिथि पधार कर शुभारम्भ किया। इस मौके पर ईएसआई हैल्थकेयर सिविल सर्जन डॉ० साधना यादव, स्कूल के निदेशक पवन गुप्ता व प्राचार्या ज्योति गुप्ता ने श्रम राज्य मंत्री श्री सैनी को बुक्के व फूल-मालाएं भेंट करके विशेष रूप से स्वागत किया।
नायब सिंह सैनी ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि लोगों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में डाक्टरों की अह्म भूमिका होती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि डाक्टरों के सभी वर्गों के बीच असमानता खत्म हो जिससे कि वे पूरे आत्मबल के साथ और अधिक बेहतर ढंग़ से जनसेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि हरियाणा ऐसा पहला प्रदेश है जहां पर सिल्कोसिल बीमारी के मरीजों का मुफ्त इलाज शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि ईएसआई अस्पतालों में केवल श्रमिकों का ही इलाज होता है जो कि देश के औद्योगिक विकास की रीड की हड्डी के समान होते हैं। सभी सम्बन्धित चिकित्सकों को चाहिए कि श्रमिकों को स्वच्छ मन व करूणा भाव से उपचार का लाभ प्रदान करें।
सिविल सर्जन डॉ० साधना यादव ने मुख्य अतिथि श्रम राज्यमंत्री श्री सैनी का स्वागत व्यक्त करते हुए उन्हें एसोसिएशन की ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर डॉ० शालिनी, डॉ० बृजेश, डॉ० अरूण, डॉ० प्रमिला, डॉ० अंशु, डॉ० कृष्णा व डॉ० अश्विनी सहित ईएसआई अस्पताल तथा उक्त एसोसिएशन से जुड़े कई अन्य चिकित्सकगण एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *