मैट्रो प्लस से जस्प्रीत कौर की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 28 सितम्बर: केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत का अभियान सही मायने में तभी सफल होगा जब इसमें आम जन भागीदार बनेगा। उन्होंने यह बात स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान में श्रमदान करने से पूर्व उपस्थित लोगों से बातचीत में कही।
उन्होंने डबुआ कॉलोनी के तीन नंबर पुलिया चौक से मूला चौक तक अभियान में लगभग डेढ़ घण्टा श्रमदान किया। उन्होंने आम जन से अपील करते हुए कहा कि वे एक घंटा हर रोज स्वच्छता के लिए त्रम दान अवश्य करें। इससे उनका तन व मन स्वच्छ एवं स्वास्थ्य रहेगा।
बडख़ल की विधायिका सीमा त्रिखा ने लोगों से कहा कि श्रमदान प्रेरणादायक दान होता है। इससे अपने आस-पास के क्षेत्र की बीमारियों को सफाई के माध्यम से और शरीर की बीमारियां पसीने के माध्यम से निकलती है। आस-पास साफ सफाई करने पर वहां स्वच्छता का माहौल मिलता है। इस अभियान में लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है। सरकार के स्वच्छता पखवाड़े के अभियान में लोग, सामाजिक व समाज सेवी संगठनों, स्वयं सहायता समूह, नगर-निगम के सफाई कर्मियों सहित आमजन इसमें अपनी सहभागिता दे रहा है।
उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने कहा कि स्वच्छता से तन, मन व शरीर तथा पर्यावरण में शुद्धता आती है। स्वच्छता अभियान में शहर की जनता बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। स्वच्छता पखवाड़े में लोग प्रात: श्रमदान करके शहर को सुंदर बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं।
स्वच्छता अभियान नगर-निगम के ज्वाइंट कमिश्नर संदीप अग्रवाल, बीजेपी नेता प्रवीण चौधरी, नगर-निगम के चीफ सेनेटरी अधिकारी चंद्रप्रकाश, पार्षद मनोज नसवा, कपिल, धर्म राव, मिशन जागृति संस्था के प्रवेश मलिक, लाइफ लाइन संस्था के पदाधिकारीयों सहित डबुआ कॉलोनी क्षेत्र व आस-पास के इलाकों के कई गणमान्य नागरिकों ने स्वच्छता श्रमदान में योगदान दिया।
केंद्रीय मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर तथा विधायिका सीमा त्रिखा के सामने लोगों ने अपनी समस्याएं रखी तो उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने तुरंत ही नगर-निगम के अधिकारियों को संबंधित समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने एक-एक करके लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुनकर स्थानीय नाले की सफाई और इस पर किए गए अवैध कब्जों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *