मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 01 जनवरी (नवीन गुप्ता): अंगदान करने का सिलसिला फरीदाबाद के समाजसेवी आरके चिलाना ने आरंभ कर एक मिसाल कायम की थी और यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी में फरीदाबाद सैक्टर-21डी निवासी 41वर्षीय जयप्रकाश शर्मा ने अपनी रेलवे की नौकरी रिटायरमेंट अवसर पर घोषणा की कि वह और उनके परिवार के 11 सदस्य अपना अंगदान करेंगे। यह जानकारी लायन चिलाना ने देते हुए बताया कि पिछले सप्ताह उनके पास मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा का फोन आया कि सैक्टर-21डी निवासी जयप्रकाश परिवार सहित अंगदान करना चाहते है। उसके पश्चात मैं उनसे मिला और विचार विमर्श करके जयप्रकाश शर्मा ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ यह घोषणा एक सादा समारोह में की। इस अवसर पर एनआईटी के विधायक नगेन्द्र भड़ाना भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
श्री चिलाना ने कहा कि जहां सीमा त्रिखा राजनीति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। वही वह समाजसेवा में भी अपनी अग्रणीय भूमिका निभाते हुए समाज को अपना मुख्य योगदान दे रही है। जिसके लिए हम उनका आभार प्रकट करते है। लायन चिलाना ने बताया कि जयप्रकाश शर्मा सहित उनके परिवार के विष्णुकांत जैमनी, श्रुति गौड़, लता गौड़, राजेन्द्र सिंह भारद्वाज, आचार्य यतिन गौड़, प्रदीप शर्मा, सुभाष शर्मा, गजेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र कुमार शर्मा, सुषमा शर्मा ने संयुक्त रूप से अंगदान की घोषणा की।
श्री चिलाना ने बताया कि इस वर्ष लगभग 231 लोगों ने अंगदान करने की घोषणा की जोकि एक रिकार्ड है। उन्होंने मोहन सिंह, लायन प्रवीण गर्ग, लायन मुकेश अरोड़ा, लायन आरएस अग्रवाल का विशेष रूप से आभार जताते है जो कि इस मुहिम को आगा बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
इस अवसर पर विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने भी जयप्रकाश शर्मा के उठाये गये इस कदम की सराहना की और श्री चिलाना व उनकी टीम की सराहना की जो कि इस तरह के समाजसेवी कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
लायन चिलाना ने फरीदाबाद की समस्त सामाजिक व धार्मिक संस्थाओ के पदाधिकारियों से अपील की कि वह वर्ष 2017 में लोगों को अधिक से अधिक अंगदान करने के लिए जागृत करें ताकि जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बचायी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *