आंखों एवं अंगदान (आईज एंड आर्गन) के डोनेशन को लेकर किया गया जागरूकता सेमीनार का आयोजन
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 22 जनवरी: लायंस क्लब द्वारा शहर में पहली बार आंखों एवं अंगदान (आईज एंड आर्गन) के डोनेशन को लेकर एक जागरूकता सेमीनार का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। एनएच-3 स्थित डीएवी शताब्दी कालेज में आयोजित हुए इस जागरूकता सेमीनार में लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक गर्वनर लॉयन जे.सी.वर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। सेमीनार की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा द्वारा की गयी एवं विशेष अतिथि के रूप में लायन बी.एम.शर्मा उपजनपद अध्यक्ष उपस्थित थे।
सेमीनार में मेडिकल सोशल सर्विस आफिसर एम्स राजीव मैखुरी तथा राममनोहर लोहिया अस्पताल के सर्जरी हैड डा. (प्रो) राना$ ए .के.सिंह ने अपने अपने सम्बोधन से उपस्थितजनों को जागरूक किया।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक कोर्डिनेटर आर.के. चिलाना ने आये हुए गणमान्य लोगों जे.सी.वर्मा जनपथ अध्यक्ष, नीरज वर्मा, मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा, डीएवी शताब्दी कालेज के प्रिंसीपल लॉयन प्रो०सतीश आहूजा, डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जे.पी. मल्होत्रा, अजय गौड़ पूर्व जिलाध्यक्ष, समाजसेवी ए.एस.पटवा, अश्वनी आर्य, दिनेश रघुवंशी आदि का स्वागत किया।
सेमीनार से प्रेरित होकर आर.के.चिलाना के सात परिजनों सहित विभिन्न वर्गाे से 35 लोगों ने अपने अंगदान की घोषणा की। इस मौके पर श्री चिलाना ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में एम्स, सफदरजंग व गुरूतेग बहादुर अस्पताल में अंगदान की सुविधा है।
सेमीनार को सम्बोधित करते हुए श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि इस तरह के सेमीनार का आयोजन करना वाकई में एक प्रशंसा का कार्य है क्योंकि आज तक हम सभी इस बात का प्रचार प्रसार करते थे कि हमे रक्तदान करना है परंतु आज इस सेमीनार के आयोजन के बाद इस बात का संदेश जन-जन तक पहुंचा है कि हमें किडनी व लीवर आदि भी दान करना चाहिए ताकि किसी की जान बचाई जा सके।
सेमीनार को सम्बोधित करते हुए डिस्ट्रिक गर्वनर लायन जे.सी.वर्मा ने कहा कि हम सभी को इस बात का प्रचार प्रसार करना होगा कि हमें अंगदान करने चाहिए ताकि समाज में जरूरतमंद लोगों का जीवन बचाया जा सके।
सेमीनार को सम्बोधित करते हुए डिस्ट्रिक कोर्डिनेटर श्री चिलाना ने बताया कि इस सेमीनार का आयोजन लांयस क्लब फरीदाबाद ओल्ड, फरीदाबाद सूर्या, फरीदाबाद एवरसाईन व फरीदाबाद लेक सिटी द्वारा मिलकर कराया गया।
इस मौके पर लांयस क्लब के पदाधिकारी जे.पी.गुप्ता, सतीश परनामी, आर. के. गोयल, आर.के.जग्गी, टी.एस. बेदी, आर.पी. हंस, मुकेश अरोड़ा, सचिन चिलाना, अनिल मेहता, राजेन्द्र कालरा, आई.एस.कटारिया, वी.के.अवस्थी, ए.आर.बोहरा, अशोक अरोडा, जे.एन.मल्होत्रा, राजेश शर्मा, विनोद गर्ग, एस.पी.सचदेवा, आर.एस.अग्रवाल, प्रदीप गर्ग, अनुपम, विजय गुप्ता, आर.के.गुप्ता, अनिल गुप्ता, सुरेश मदान, यशपाल गांधी, जी.डी.कौशल सहित अन्य लायंस क्लब के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
इस सेमीनार में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से के.जी.अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, अजय ग्रोवर, मंजू ग्रोवर, अरविंद सरदाना, जगजीत कौर, दिनेश भाटिया, साहिल भाटिया, गोपाल कुकरेजा, वासुदेव अरोडा आदि नं शिरकत की। सेमीनार का मंच संचालन राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी द्वारा किया गया।Chilanaडीएवी कालेज में आयोजित सेमीनार में चिलाना परिवार हिस्सा लेते हुए।

Chilana 2

डीएवी कालेज में आयोजित सेमीनार में मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा एवं जनपथ अध्यक्ष लायन जे.सी.वर्मा का स्वागत करते हुए श्री चिलाना।

Chilana 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *