अजय गौड़ ने सैक्टर-17 के विकास कार्यों में सदैव अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है: आरके चिलाना
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 12 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): भाजपा सरकार द्वारा हाल ही में नियुक्त भूमि सुधार एवं विकास निगम के नवनियुक्त चेयरमैन अजय गौड़ का रेजीडेन्स वेलफेयर कौसिल सैक्टर-17 की कार्यकारिणी कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सैक्टर-17 उनके निवास पर जाकर उनको फूलों का गुलदस्ता भेंट कर मुबारक बाद दी।
इस अवसर पर कौंसिल के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि अजय गौड़ की पहचान एक मेहनती एवं ईमानदार छवि की है और उन्होंने भाजपा में पिछले काफी वर्षों से अपनी सेवाएं दी है। उसी का प्रतिफल है कि आज उन्हें इस पद से सुशोभित किया गया जिसके चलते सैक्टर-17 भी अब अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। जहां पर इतना बड़ा पद लेकर अजय गौड़ आए है जिसके लिए सैक्टर-17 अजय गौड़ को मुबारकबाद देता है साथ ही वह हरियाणा के ओजस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केन्द्रीय राज्यमंत्री कृृष्णपाल गुर्जर व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला सहित राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व का भी आभार जताना चाहेंगे जिन्होंने हमारे क्षेत्र के इस नौजवान को इतनी बड़ी पदवी से सुशोभित किया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि अजय गौड़ इस पद पर रहते हुए सदैव पार्टी के प्रति वफादार बने रहेंगे।
आरके चिलाना पैटर्न व प्रधान धर्मेन्द्र कौशिक प्रधान ने कहा कि अजय गौड़ ने पिछले काफी वर्षों से चीफ एडवाईजर के रूप में कौसिल में अपनी सेवाएं दी है और उन्होंने सदैव सैक्टर-17 के विकास कार्यों में सदैव अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर नवनियुक्त चेयरमैन अजय गौड़ ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हुं। वह पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व की बदौलत हुं और आप सभी का प्यार और सहयोग जो मुझे सदैव मिला है उसी के कारण आज इस पद से सुशोभित किया गया हुं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में ईमानदार एवं मेहनती पदाधिकारियों की कभी भी अनदेखी नहीं की जाती है और उन्हें पार्टी सदैव सम्मान देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती है।
इस मौके पर एनएस बग्गा, ब्रिगेडियर सेतिया, रविन्द्र ठक्कर, पंकज, विजय गौड़, जेके गुप्ता, राजेश आहुजा, जगन लाल, आरके चिलाना, धर्मेन्द्र कौशिक, एससी जैन, बीपीएस पुण्डिर, शिव शंकर भारद्वाज, अशोक अरोड़ा, करनदीप डागर, वेद कौशिक, संतोष अग्रवाल सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *