नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 30 नवंबर:
परम पूज्य आशुतोष महाराज की असीम कृपा से थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन एनएच-3 ई ब्लॉक में किया गया। इस रक्तदान शिविर में महिला वर्ग का विशेष सहयोग रहा। रक्तदान शिविर की मुख्य अतिथी एक महिला समाजसेवी सेविका गुरनीत चावला थी। जिनका स्वागत रक्तदान करते हुए किया गया उन्होंने स्वयं रक्तदान करके रक्तदान शिविर का प्रारम्भ किया व कहा आगे भी ऐसी तरह थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए रक्तदान करती रहेगी व जो भी उचित सेवा होगी करती रहेगी इस अवसर पर महिलाओ ने रक्तदान तो किया ही साथ में अपने परिवार व अपने मिलने वालो को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। ऐसा कर उन्होंने अपने को धन्य समझा। जैसा की संस्था का प्रयास रहता है महिला वर्ग को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाये ताकि उसका सारा परिवार रक्तदान कर सके। यह तो जग जाहिर है अगर महिला रक्तदान कर दे तो अपने सारे परिवार को वो रक्तदान के लिए आगे लाएगी। इस अवसर पर दिव्या ज्योति जागृति फरीदाबाद मंडल के सभी सदस्यों व रेनू भाटिया पूर्व उपमहापौर, संदीप कौर, सरदार उजागर सिंह व जी.एल.रतरा, लखविंद्र सिंह, लक्की ने रक्तदाताओ का होसला बढ़ाया उन्होंने कहा की रक्त ही थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों का जीवन है। अगर इन मासूमो को जीवित रखना है तो रक्तदान कर के ही ऐसा किया जा सकता है। रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नही आती। हर स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह बाद रक्तदान कर सकता है साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया की जब भी रक्त की कमी होगी वो रक्तदान शिविर आयोजित करेंगे। दिव्या ज्योति जागृति संस्थान के सभी सदस्यों ने फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के अथक प्रयासों की सराहना की है। आज के कैंप में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा आज के सफल रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के प्रधान गोपाल कुकरेजा,अजय अदलखा सचिव, संदीप गोयल असिस्टेंट गवर्नर, कवि दिनेश रघुवंशी, लव वर्मा, सुनील गुप्ता फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के महासचिव रविंद्र डुडेजा, कोषाध्य्क्ष नीरज कुकरेजा, जे.के भाटिया, बी.दास बतरा, हरीश रतरा, अमरजीत सिंह, अरुण भाटिया, मनीष सिंह, सुजाता गुलाटी, बिट्टू गुलाटी, सुमित सेठी व दिव्या ज्योति जागृति संस्थान के युवा सदस्ये उपस्थित रहे। आज के कैंप की विशेष बात ये रही की कैंप में रक्तदान का जो टारगेट था वो 40 रक्तदाताओं का था परंतु वहां पर दुगने से भी ज्यादा यानि 85 लोगों ने रक्त दान किया जिस के लिए रोट्रैक्ट क्लब फरीदाबाद जो संस्कार क्लब का युवा क्लब है उसका रहा क्लब की प्रधान हर्षिता अदलखा सचिव आशिमा अग्रवाल कोषाध्य्क्ष लक्ष्या विज ने स्वयं रक्तदान किया व क्लब के अन्य सदस्यों को प्रेरित किया जिनमें करण, यशिका, आशिमा, पवित्रा, पप्पू नागपाल ने रक्तदान किया।
Gurneet Honoring donor
Sandeep Gurneet (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *