BREAKING NEWS -
Rtn. Naveen Gupta: +91-9811165707 Email: metroplus707@gmail.com

पानीपत लोकल ट्रेन में ब्लास्ट, थोड़ी देर बाद शताब्दी से गुजरने वाले थे हरियाणा के CM

महेश गुप्ता
पानीपत, 16 जनवरी: यहां रेलवे स्टेशन पर खड़ी लोकल ट्रेन में शुक्रवार शाम टाइमर लगा बम फट गया। ब्लास्ट में एक महिला घायल हो गई। कोच को भी काफी नुकसान पहुंचा। पुलिस ने सीटों के नीचे से बैटरी लगे कुछ बम भी बरामद किए। देर रात इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम पानीपत पहुंची।
 कहीं CM खट्टर तो नहीं थे निशाने पर…
– इस लोकल ट्रेन के बाद इसी स्टेशन से कालका शताब्दी एक्सप्रेस गुजरती है। रास्ते में भी दोनों एक-दूसरे को क्रॉस करती हैं।
– कालका शताब्दी में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी थे।
– एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि कहीं यह खट्टर को नुकसान पहुंचाने की साजिश तो नहीं थी।
कब हुआ ब्लास्ट और जांच में क्या मिला…
– ब्लास्ट शुक्रवार शाम 5 बजे अम्बाला जाने वाली मेमू ट्रेन में हुआ।
– धमाके के वक़्त ट्रेन में 10-15 पैसेंजर बैठे थे।
– पानीपत स्टेशन से रोज 30 हजार से ज्यादा पैसेंजेर ट्रैवल करते हैं।
– यहां से एक्सप्रेस, पैसेंजर और मालगाड़ियां मिलाकर कुल 180 ट्रेनें रोज गुजरती हैं।
– ब्लास्ट में एक महिला के घायल होने की खबर है। रेलवे पुलिस ने उससे पूछताछ भी की है।
– बम डिफ्यूजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और बैलेस्टिक टीम ने करीब पांच घंटे तक स्टेशन पर पड़ताल की।
– डिब्बे से रिस्ट वॉच में लगने वाले दो सेल बरामद हुए हैं।
-वहीं, कुछ सीटों के नीचे बाइक की 12 वोल्ट वाली बैटरी के साथ टाइमर लगे बम भी मिले हैं।
16pan2



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *