नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 16 जनवरी: सैक्टर-17 हरि मंदिर परिसर स्थित पार्क के नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ युवा भाजपा नेता अमन गोयल द्वारा किया गया। गौरतलब है कि 6 लाख रुपए से पार्क का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा। युवा भाजपा नेता अमन गोयल का क्षेत्र वासियों ने फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने कहा कि विधायक विपुल गोयल का प्रयास है कि शहर के सभी पार्क सुंदर स्वच्छ बने रहे। इसके लिए जन भागीदारी की आवश्यकता है।
अमन गोयल ने कहा कि विधायक विपुल गोयल का प्रयास है कि लोगों को अधिक से अधिक बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। उन्होंने बताया कि महिलाओं, बच्चों, युवाओं बुजुर्गों की सुविधा के लिए इस पार्क का नवीनीकरण किया जा रहा है इस पार्क में नए झूले लगाने के साथ-साथ इंटरलॉकिंग टाइल, चार दीवारी फुटपाथ, पार्किंग आदि पार्क के नए सिरे से सौंदर्यीकरण करने का काम शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पार्क क्षेत्र के लोगों विशेषकर बच्चों के लिए काफी फायदेमंद रहेगा। उन्होंने बताया कि इस पार्क के बेहतर ढंग से नवीनीकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए है। इस मौके पर युवा भाजपा नेता अमन गोयल के साथ प्रवीण चौधरी, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कौशिक प्रधान, कमल जख्मी, छत्रपाल एडवोकेट, एससी जैन, मनोज पंडित, जेके गुप्ता, डीके शर्मा, सतीश कौशिक, जगनदीप डागर, शिव शंकर भारद्वाज, अशोक अरोड़ा, संतोष अग्रवाल, नेत्रपाल चौहान, आरके चिलाना और रमेस भारद्वाज समेत कई लोग मौके पर मौजूद थे ।

Previous Postपानीपत लोकल ट्रेन में ब्लास्ट, थोड़ी देर बाद शताब्दी से गुजरने वाले थे हरियाणा के CM
Next Postकेंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नवनिर्वाचित सरपंच को दी बधाई
Related articles
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य प्रीति भारद्वाज ने किया फरीदाबाद ऑब्जरवेशन होम का औचक निरीक्षण
Mar 28, 2023