मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 6 अगस्त (नवीन गुप्ता): बीके पब्लिक हाई स्कूल में तीज का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें दो प्रमुख प्रतियोगिताओं में मेहंदी प्रतियोगिता तथा काईट मेकिंग प्रतियोगिता थी जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सभी बच्चों का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा। इस अवसर पर सभी विद्यार्थी अपने घरों से मीठे पकवान बनवाकर लाए थे। सभी बच्चों ने घेवर का मिलकर लुफ्त उठाया। सभी छोटे-छोटे बच्चे तथा लड़कियों ने झूले- झूलकर इस तीज के उत्सव समारोह में चार चांद लगा दिए। सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक मेहंदी के डिजाइन बनाए। इनकी गतिविधियों ने सभी का मन-मोह लिया। यह दिन हमारे लिए बहुत यादगार बन गया है।
अंत में स्कूल के एमडी भूपेन्द्र श्योराण ने बच्चों के द्वारा किए गए प्रदर्शनों की तारीफ की और शाबासी के तौर पर उन्हेंं उपहार देकर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इस दिन सभी अध्यापिकओं ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया और उत्सव पर सभी हरे वस्त्र के साथ सजधज कर स्कूल में आए।IMG_2467

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *