मैट्रो प्लस
बल्लभगढ़ 24 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): नगर निगम चुनावों में वार्ड-37 से युवा नेता दीपक चौधरी ने बल्लभगढ़ एसडीएम कार्यालय में पार्थ गुप्ता के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पूर्व दीपक चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ एक बैठक की। जिसमें दीपक चौधरी को समस्त 36 बिरादरी ने अपना समर्थन देते हुए उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में वार्ड-37 से चुनावी मैदान में उतारा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए दीपक चौधरी ने कहा कि क्षेत्रवासियों का प्यार और आशीर्वाद ही मेरी असली जीत है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल और केवल दीपक चौधरी का नहीं बल्कि वार्ड के हर बुजुर्ग, महिला, युवा का है और उन्हीं की ताकत मुझे विजयी बनायेगी इसका मुझे पूर्ण विश्वास है।
दीपक चौधरी ने कहा कि क्षेत्र की जनता की सेवा वह पिछले काफी वर्षों से करते आ रहे है और जनता इस बात को भली-भांति समझ चुकी है कि उनके हित का कौन ध्यान रख सकता है। दीपक चौधरी ने कहा कि मैने सदैव क्षेत्र की जनता को अपना परिवार माना है और जनता के सुख-दुख में सदैव अपनी भागीदारी निभाई है। इसीलिए मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि इस सीट पर विजयी की ताकत मुझे आप लोगों ने दी तो मैं आप लोगों के वार्ड में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोडंूंगा।
दीपक चौधरी ने कहा कि पूर्व के पार्षद ने केवल जनता को चुनावों के समय अपनी सूरत दिखाई। उसके बाद जनता विकास के लिए तरसती रही और यहां एक भी ईट विकास की नहीं लगी। आज जनता टूटी सड़के, सीवर जाम सहित अन्य कई ऐसी मूलभूत सुविधाओ से जूझ रही है। बरसातों के समय पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं, थोड़ी सी बरसात में यहां तालाब बन जाता है।
उन्होंने कहा कि मेरी यह लड़ाई गंदगी और व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई है और इस लड़ाई में मेरी जनता मेरे साथ है इसका मुझे पूर्ण विश्वास है। उन्होंने कहा कि आज सड़के ना के बराबर है सड़के गहरे खड्डो में तब्दील हो गयी है, नालियां गंदे पानियो से भरी पड़ी है और वह गंदा पानी अब लोगों के घरों तक घुस चुका है यहां तो पार्षद मस्त जनता त्रस्त वाली स्थिति पिछले लगभग पांच वर्षों से हो रही है जिसको देखते हुए जनता ने मुझे सेवक बनने का मौका देने का मन बनाया और इस चुनावी मैदान में उतारा है। Deepak Chudhry Pic 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *