मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 21 जुलाई (महेश गुप्ता): केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सुपुत्र भाजपा के जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी एवं एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने संयुक्त रूप से एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपए के विकास कार्यो का विधिवत उद्वघाटन कर शुभारंभ करवाया । उक्त नेताओं ने सर्वप्रथम डबुआ कॉलोनी सब्जीमंडी चौक पर इंटरलाकिंग टाईल लगाने के कार्य का शुभारंभ करवाया, इसके बाद डबुआ कालोनी ई-ब्लाक रमजान वाली गली में इंटरलाकिंग टाईल लगाने का कार्य, डबुआ कॉलोनी ई-ब्लाक गोबिंदा स्कूल वाली गली में पानी की नई ट्यूबवेल लगाने का कार्य, नंगला एंक्लेव में अग्रवाल स्कूल वाली गली में इंटरलाकिंग टाईल लगाने का कार्य, पर्वतीया कॉलोनी स्थित जलघर में नया पार्क बनाए जाने सहित राजीव कॉलोनी में बुस्टिंग से रैनीवेल की मीठे पानी की लाईन बिछाए जाने के विकास कार्यो का नारियल फोड़कर विधिवत उद्घाटन कर शुभारंभ करवाया ।
विकास कार्यो के उद्वघाटन के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सुपुत्र भाजपा के जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 8 वार्ड आते हैं । इन सभी 8 वार्डो में 2-2 करोड़ रूपए के विकास कार्य अति शीघ्र करवाए जाएंगे। श्री देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे लोकसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास करवाया जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को ठीक करने के लिए शीघ्र ही विशेष अभियान चलाया जाएगा। पानी निकासी की उचित व्यवस्था करवाई जाएगी ।
विधायक नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की जनता को रैनीवेल की डॉयरेक्ट पानी की लाईन दिलाने के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल एवं फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के विकास पुरूष सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का पूरे एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की जनता की तरफ से दिल की गहराईयों से धन्यवाद करता हूं व हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। इसके लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र की तरफ से आगामी 31 जुलाई, रविवार को शाम 6 बजे नंगला रोड़ अग्रवाल स्कूल के पास केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का भव्य नागरिक अभिनंदन किया जाएगा ।
विकास कार्यो के उद्वघाटनों के दौरान पूर्व पार्षद गजेन्द्र पाल, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ० आरएन सिंह, राजकुमार वोहरा, श्रीचंद डागर, बीरसिंह नैन, संजीव कुमार, दिगपाल रावत, भगवान सिंह, मनोज बालियान, कमलजीत सिंह, सतवीर नागर, मुकेश डागर हेतराम, एडवोकेट वीरेन्द्र डागर, राजेश डागर, महेन्द्र पार्षद, सुरेन्द्र अग्रवाल, संतोष यादव, राममेहर चौधरी, संतोष शर्मा, रतनलाल प्रधान, दादी वीरवती, धर्मेन्द्र तेवतिया, देशराज आर्य, राजेन्द्र कंडक्टर, पवन वैष्णव, हरिचंद वैष्णव, त्रिलोक गुलियानी, सतीश फागना, ठा० सुरेन्द्र सिंह, छगन प्रधान सहित सैंकडों लोग उपस्थित थे ।

111111 22222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *