मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 7 दिसम्बर (नवीन गुप्ता): शहर के लोगों के लिए यह गौरव की बात है कि फनमाल प्रोडक्शंस के निर्माता मनोहरलाल सेठी का नाम मार्वेलस व्यक्तित्व-2016 के लिए मार्वेलस रिकार्ड बुक में नामांकित किया गया था। 26 नवंबर को लखनऊ में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी, प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी, कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर तथा मेयर दिनेश शर्मा की उपस्थिति में आयोजित एक इवेंट में यह नाम घोषित किया गया था।
गौरतलब रहे कि मार्वेलस रिकार्ड बुक हर साल इस तरह का इवेंट आयोजित करती हैं ताकि उभरते हुए हर इंसान का मनोबल बढ़ सके चाहें वो किसी भी क्षेत्र का हो। फरीदाबाद के इतिहास की ख्याति में चार चांद तब लगे जब मार्वेलस रिकार्ड बुक ने मनोहर लाल सेठी को मार्वेलस व्यक्तित्व-2016 का पुरस्कार देने का निर्णय लिया।
काबिलेगौर रहे कि श्री सेठी ने हाल ही में सीमा पार आतंकवाद पर आधारित धर्म के सौदागर नामक एक भोजपुरी फिल्म का निर्माण किया हैं। इस विषय को चुनने का फैसला करना ही अपने आप में एक बहुत ही जोखिम भरा निर्णय था क्योंकि ऐसे विषयों पर अभी तक किसी भी भोजपुरी निर्माता ने फिल्म बनाने की कोशिश नहीं की। यह फिल्म बनाते समय इस बात का ध्यान रखा गया कि यह एक पारिवारिक फिल्म हो और पूरा परिवार इसे एक साथ बैठ कर देंख सके। वहीं इस बात पर भी खासा ध्यान रखा गया कि इस फिल्म के मुख्य बिंदु की भी अनदेखी न की जाए जोकि सीमापार आतंकवाद थी। चूंकि कोई भी इस फिल्म को रिलीज नहीं करना चाहता था इसलिए इस फिल्म को रिलीज करने का जिम्मा उन्होंने खुद उठाने का निर्णय लिया और सफलतापूर्वक बिहार और झारखंड में हाल ही में रिलीज़ की यह फिल्म जो दर्शकों को बहुत ही पसंद आ रहीं हैं। फिल्म की मुख्य भूमिका में रवि किशन, राकेश मिश्रा, तनुश्री, शुभी शर्मा, संजू सोलंकी एवं खुद मनोहर लाल सेठी नजर आएंगे।
उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुऐ मार्वेलस रिकार्ड बुक इवेंट के आयोजकों ने मनोहर लाल सेठी को मार्वेलस व्यक्तित्व-2016 का पुरस्कार देने का निर्णय लिया जोकि बहुत ही अच्छा कदम हैं। इन्होंने भोजपुरी सिनेमा का स्तर उठाने में एक प्रेरणादायक कदम उठाया हैं जो बहुत ही प्रशंसनीय हैं।
मनोहर लाल सेठी एक और विषय पर फिल्म बना रहे हैं जिसकी शूटिंग लगभग 80 प्रतिशत हो चुकी हैं जिसमें मुख्य भूमिका में नजऱ आयेंगे विक्रांत आनंद, विशाल सिंह, रंजना उषा दुबे, योगेश भारद्वाज, और हॉलीवुड अभिनेत्री वेलंनटीना।Papa-4Marvellous-Records-Of-India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *