मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 मार्च: डीजीएन विनय भाटिया का कहना है कि सरकारी स्कूल के अध्यापक अगर अपने स्कूल में क्वालिटी शिक्षा प्रदान करके बेहतर परीक्षा परिणाम लाने में महत्वपूर्ण प्रयास करेंगे तो ऐसे स्कूलों में जरूरी संशाधन मुहैया करने में में रोटरी क्लब कोई कसर नहीं रखेगा। इसके अलावा सामाजिक, औद्योगिक संगठन भी सरकारी शिक्षा के स्तर सुधरने में पूर्ण योगदान देंगे। रो.भाटिया आज रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेस द्वारा सरकारी मिडिल स्कूल सेक्टर-10 में आयोजित सेवा सहायता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी रमेश चंद शर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनीता शर्मा, एजी रोटरियन अमित जुनेजा विशेष तौर पर उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब ग्रेस द्वारा स्कूल के सभी स्टूडेंट्स को बैठने के लिए बेंच प्रदान की गयी और ठंडा पानी पीने के लिए वॉटर कूलर स्कूल को समर्पित किया गया।
रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेस के प्रधान रो०गौतम चौधरी ने अपने सम्बोधन में बच्चों से अनुशासन में रहकर पढ़ाई करने व अच्छा विद्यार्थी बनने का आह्वान करते हुए उन्हें यह विश्वास दिलाया की रोटरी क्लब ग्रेस हमेशा उनके स्कूल में सहायता करता रहेगा।
रोटरियन गौतम चौधरी व क्लब सचिव रोटरियन रमेश झंवर ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह स्वरूप हरित पौधा देकर उनका सम्मान किया।
कार्यक्रम में अरुण बजाज, विनोद गर्ग, शशि कान्त, पवन गुप्ता, रवि सचदेवा, मनोज अग्रवाल एवं धर्मेन्द्र श्रीवास्तव सहित राज रानी अध्यापिका, मूर्ति, मांगेराम, ज्योति, सावत्री, अनुपमा, मोनिका ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *