मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 24 फरवरी: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान एमआरईआई एसोचैम के द्वारा दोहरा सम्मान प्राप्त कर गौरांवित महसूस कर रहा है। एसोचैम के द्वारा आयोजित की गई नेशनल एजुकेशन एक्सीलैंस अवॉर्ड 2017 सैरीमनी में मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी एमआरआईयू, को ग्लोबल एक्सपोजर प्रदान करने वाली बेस्ट यूनिवर्सिटी के रूप में नवाजा गया है। केवल यहीं नहीं इस सैरीमनी में नोएडा स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल एमआरआईएस को आईसीटी और स्टैम एजुकेशन प्रदान करने वाले बेस्ट स्कूल के रूप में सम्मान प्राप्त हुआ है।
दिल्ली स्थित होटल इंपीरियल में आयोजित कार्यक्रम में मानव रचना को यह अवॉर्ड प्रदान किए गए है। मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की तरफ से वाइस चांसलर डॉ० एनसी वाधवा ने और स्कूल की तरफ से स्कूल की प्रिंसिपल निंदिया साकेत ने यह अवार्ड प्राप्त किया।
मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को ग्लोबल स्तर के स्टूडेंट्स के रूप में तैयार करने में विश्वास रखती है। यहीं कारण है कि एमआरआईयू ने जानी-मानी विदेशी यूनिवर्सिटियों के साथ टाईअप किया है। इस टाईअप की मदद से स्टूडेंट व फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम, सांस्कृतिक जागरुकता, विदेशी भाषाओं का ज्ञान आदि की मदद से स्टूडेंट को ग्लोबल स्टूडेंट के रूप में तैयार किया जाता है। यहीं कारण है कि यूनिवर्सिटी को एसोचैम के द्वारा यह अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। इसके साथ-साथ स्कूल भी आईसीटी व स्टैम एजुकेशन के रूप में रोबोटिक, स्मार्ट क्लास, ईआरपीए आईसीटी लैब, कोर इंजीनियरिंग/स्किल लैब, वैब कान्फ्रैंसिंग आदि की सुविधाओं के साथ स्टूडेंट्स को तैयार कर रहा है।
मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ० प्रशांत भल्ला ने इस उपलब्धि पर स्टॉफ, फैकल्टी व स्टूडेंट्स की सराहना करते हुए कहा कि मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के विदेशी यूनिवर्सिटियों के साथ जो टाइअप किए गए है वह स्टूडेंट्स को बेहतर करिकुलम, नए तरीके व बेहतर तकनीक से अवगत कराते हैं। इन टाइअप की मदद से स्टूडेंट्स ग्लोबल स्तर के स्टूडेंट्स के रूप में उभरते हैं। केवल यहीं नहीं उन्होंने स्कूल की टीम को भी शुभकामनाएं दी और कहा कि स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में नई तकनीक व बदलावों को अपनाकर 21वीं सदी के लिए स्टूडेंट्स को तैयार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *