मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 19 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): जिला न्यायालय परिसर में बंदरों का बड़ा आतंक है। बंदरों के इस आतंक से जिला न्यायालय में तैनात जज, वकील तथा वहां रोजाना आने वाले हजारों नागरिक परेशान है। बंदरों के इस आतंक से छुटकारा पाने के लिए जिला बार एसोसिएशन के सैकड़ों वकीलों ने आज उपायुक्त की अनुपस्थिति में सीएम विंडो पर इस संबंध में शिकायत दी। वकीलों ने अपने हाथों में बंदरों के आतंक की पट्टीकाय ली हुई थी। वकील इससे पहले भी बन्दरों के पकडऩे के लिए उपायुक्त महोदय को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नही हुई है।
वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि जिला अदालत परिसर में बन्दरों का बहुत ज्यादा आतंक है। जिसके चलते अदालत परिसर में कोई भी वकील व मुव्वकिल सुरक्षित नही है।
अधिवक्ता राजकुमार भाटी व कुंवर दलपत सिंह ने कहा कि बन्दरों ने कई वकीलों व मुव्वकिल को काटकर घायल कर दिया है। बन्दरों के इस आतंक की वजह से कुछ वकील जो टीन शैडो के नीचे बैठते है, अपने शैडो में बैठने से डरते है। कई बार बन्दर वकीलों की फाईलों को भी फाड़ देते है। बंदर अब तक दो दर्जन वकीलों को काट कर घायल कर चुके है। दोपहर बाद कोई भी वकील अपनी सीट पर नही बैठ सकता क्योंकि बन्दरों की संख्या काफी हो जाती है। फिर परिसर में बन्दर फुल आतंक मचाते है। ज्ञापन देने वालो में ओ$पी$ यादवए छैल मोहन गोतमए महेन्द्र चौघरी कमल भाटीए प्रेम कादीयान धर्मपाल खटानाए अनिल तौमरए कुलदीप जोशीए पवन कौशिकए मोहित नैनए दिनेश भाटीए धर्मबीर भाटीए राजेश भाटीए दयाचन्द धनकडए देव राज सिंह नरेश कौशिक विजय यादव अफाक खान लक्ष्मण तवंर राजपाल शर्माए आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *