66 दिनों से एम्स में एडमिट चल रहे अटल बिहारी वाजपेयी ने ली अंतिम सांस
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
नई दिल्ली/फरीदाबाद, 16 अगस्त: देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रख्यात कवि अटल बिहारी वाजपेयी (93)ने आज शाम 5.05 बजे नई दिल्ली के ऑल इंडिया Institute ऑफ मेडिकल सार्इंंस (एम्स) में अंतिम सांस ली। श्री वाजपेयी पिछले 66 दिनों से एम्स में भर्ती थे। अटल जी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, हरियाणा सरकार में चेयरमैन अजय गौड़ आदि ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है। पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर चुके अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया नामक बीमारी से ग्रस्त थे तथा वे एक सुलझे हुए व्यक्तित्व थे।
काबिलेगौर रहे कि श्री वाजपेयी के निधन के खबर से पहले ही जहां तमाम भाजपा के दिग्गज नेता एम्स पहुंच गए थे वहीं केन्द्र सरकार सहित हर उस प्रदेश में भाजपा ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए थे जहां कि भाजपा की सरकार है।
अटल जी के निधन की खबर लगते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई व्यक्ति उनके निधन से दु:खी है।
मैट्रो प्लस परिवार पूर्व प्रधानमंत्री, प्रख्यात एवं पत्रकार कवि अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर अपनी सच्ची श्रद्वांजलि अर्पित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *