मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता/ऋचा गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 20 फरवरी: तिगांव रोड़ स्थित साईधाम मंदिर संस्थान ने गरीब व असहाय परिवार के 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न करवाकर जो धर्माथ कार्य किया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। यहीं नहीं विवाह बंधन में बंधे इन 25 जोड़ों को साईधाम मंदिर संस्थान द्वारा घर-गृहस्थी के लिए बर्तन, कपड़े, बिस्तर, गैस चूल्हा, साईकिल आदि जैसा हर प्रकार का घरेलू सामान भी दिया गया। अभी तक संस्था द्वारा सात से अधिक असहाय व गरीब कन्याओं को सामूहिक विवाह सम्मेलनों के मार्फत विवाह बन्धन में बंधवा चुकी है।
साईधाम में हुए इस सामूहिक विवाह समारोह के अवसर पर शहर के वरिष्ठ उप-महापौर देवेन्द्र चौधरी, उप-महापौर मनमोहन गर्ग, भाजपा नेता राजेश नागर, अशोक गोयल, पार्षद नरेश नंबरदार, छत्रपाल सिंह, पूर्व डीजी रोटेरियन एम.एल. बिदानी, एजी अमित जुनेजा, डी.वी. मित्तल, डी.एन. कथूरिया, मनोहर पुनियानी व होण्डा मोटर साईकल एंड स्कूटर इण्डिया लिमिटेड के प्रतिनिधि सुनील दहिया व प्रवीन कोहली ने विवाह सूत्र में बंधें नव-दम्पतियां को आर्शीवाद दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उप-महापौर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि मोतीलाल गुप्ता द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत देश के कोने-कोने में शिरडी साई बाबा स्कूल खोले जायें क्योंकि यह उदाहरणीय व अनुकर्णीय है। वहीं मनमोहन गर्ग उप-महापौर ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें धार्मिक आड़म्बरों को छोड़कर सामाजिक कार्यों में सहयोग देना चाहिए।
समारोह में होण्डा मोटर साईकल एंड स्कूटर इण्डिया प्रा० लिमिटेड के सुनील दहिया व प्रवीन कोहली ने सात लाख रूपये का सामूहिक विवाह के लिए तथा 17 लाख रूपये का सहयोग साईंधाम में कमरे बनाने के लिए दिया और आगे भी भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर साईधाम के संस्थापक अध्यक्ष मोतीलाल गुप्ता ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों का अभिन्नदन करते हुए समाज का आहन करते हुए कहा कि हमें सामाजिक कुरीतियों को छोड़कर सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित करना चाहिए। हर बच्चें को नि:शुल्क तथा उत्तम शिक्षा व पौष्टिक भोजन, शिक्षा सामग्री तथा स्वास्थ्य सुविधाऐं प्राप्त हों। इसी उद्वेश्य से असहाय बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा के लिए इस शिरडी साई बाबा स्कूल की स्थापना की गई और यह स्कूल शिक्षा के मन्दिर के रूप में प्रति स्थापित हुआ जहां पर आज 1400 से अधिक असहाय बच्चे 100 प्रतिशत नि:शुल्क व उत्तम शिक्षा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक कन्या को पढ़ाना एक कुटुम्ब को पढ़ाने के बराबर है। यहां छात्रों में 5 प्रतिशत से अधिक कन्याऐं हैं। उन्होंने कहा कि सत्र 2017-18 में केजी के लिए चार सेक्शन कर दिये हैं। सीएलयू की अनुमति आते ही 2017-18 में नौंवी से 12वीं तक भी कक्षाऐं आरम्भ कर दी जायेंगी। बच्चों की बढ़ती हुए संख्या को देखते हुए संस्था फिलहाल दो कमरों का निर्माण आरम्भ कर रही हंै।
मोतीलाल गुप्ता ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा असहाय वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क व उत्तम शिक्षा प्रदान करने हेतु संस्था ने 5 एकड़ भूमि पर पिछड़े क्षेत्र बुंदेलखण्ड (उत्तरप्रदेश) के जिला महोबा के निसवारा गांव में भी शिरडी साई बाबा स्कूल की स्थापना कर दी गई है। जहां पर आज 600 से अधिक विद्यार्थी नि:शुल्क व उत्तम शिक्षा पा रहे हैं। इस स्कूल की स्थापना से वहां के असहाय लोग ऐसे अनुभव कर रहे हैं कि वहां सूर्य उदय हो गया और जो बच्चे कभी पढऩे का सोच नहीं सकते थे आज नि:शुल्क उत्तम शिक्षा पा रहे हैं।
इस अवसर पर संस्था द्वारा नए बने आजीवन सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर व्यवसायिक प्रशिक्षण, एनटीटी की सफल छात्राओं को प्रमाण-पत्र भी बाटें गये।
समाजसेवी आरडी शर्मा ने मंच-संचालन करते हुए संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। समारोह का समापन एम.एल. बिदानी के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।
इस सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य रूप से ज्योति मंगला, सुधीर जैनी, राकेश जैन, प्रेम अमर, नीरा गोयल, राजेन्द्र कौर, किशोर बहल, सुनील गुप्ता व शहर के गणमान्य उद्योगपति, समाजसेवी व दानदाताओं ने शिरकत की।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *