मोदी का तोहफा अब हर गरीब के पास होगा अपना घर: जगदीश भाटिया
मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 14 नवम्बर (नवीन गुप्ता): व्यापार मंडल के प्रधान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश भाटिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी घोषणा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा है कि जल्द ही इसका लाभ देश की गरीब जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा है कि श्री मोदी ने नोटबंदी की नीति लागू करके यह साबित कर दिया है कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वायदे किए थे, उसे सार्थक किया जा रहा है। काला धन बाहर लाने की घोषणा आज अमल में आनी शुरू हो गई है।
श्री भाटिया ने कहा कि जनता को देशहित में थोड़ा धैर्य से काम लेना होगा। लेकिन इसके सकारात्मक लाभ भी जल्द ही सामने होंगे। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने काला धन रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर जो सर्जिकल स्ट्राइक की है, वह देश के हित में है। आने वाले दिनों में हर रोज बढऩे वाली मंहगाई जमीन पर होगी। गरीब आदमी के अपने घर का सपना साकार होगा। देश में अमीर व गरीब वर्ग में दिनों-दिन बढ़ रही खाई जल्द ही समाप्त होगी। गरीब व्यक्ति पूरे सम्मान के साथ जीवन यापन करता हुआ दिखाई देगा।
श्री भाटिया ने देश की जनता एवं व्यापारी वर्ग से अपील की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अभियान में जो कष्ट हो रहा है, वह उसे देशहित में सहन करें। उन्होंने बैंक अधिकारियों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए साधूवाद किया। भाजपा नेता श्री भाटिया ने कहा कि नया देश बन रहा है, कालाधन तेजी से बाहर आ रहा है। इस धन की उपयोगिता नया भारत बनाने में होगी। उन्होंने गोवा में दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का स्वागत किया।
श्री भाटिया ने कहा कि लोगों को सब्र का परिचय देते हुए मोदी का सहयोग करना चाहिए। श्री मोदी ने कहा है कि उन्हें देश की जनता से 50 दिन चाहिए, यदि इसमें वह विफल रहे तो जो भी सजा उन्हें जनता देगी, उसे वह स्वीकार करेंगे। श्री मोदी के इस बयान का स्वागत करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि देश की जनता उनके हर अच्छे कदम के साथ है। व्यापारी नेता जगदीश भाटिया ने कहा कि वह पुलिस, प्रशासन, देश की जनता एवं बैंक स्टॉफ का अभिनंदन करते हैं, जो इस देश की बदलती सूरत में अपनी मेहनत का अंश डालकर प्रधानमंत्री के अभियान को सफल बनाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *