एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल पांच दिन की रिमांड पर
मैट्रो प्लस से नवीन गुप्ता की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 जून: शहरी व ग्रामीण तबके के लोगों की खुन-पसीने की करोड़ों रूपये की रकम डकार चुके विवादास्पद बिल्डरों के शिकार हुए पीडि़तों की मदद के लिए युवा एडवोकेट राजेश तेवतिया आगे आए हैं। राजेश तेवतिया ने बिल्डरों से त्रस्त हुए लोगों की आखों में एक घोषणा कर नई चमक लाई है और वो घोषणा है इनकी नि:शुल्क कानूनी मदद करना। इसकी शुरूआत एडवोकेट राजेश तेवतिया ने की है एसआरएस पीडि़तों के पक्ष में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश मल्होत्रा की कोर्ट में पेश होकर।
राजेश तेवतिया का कहना है कि वो बिल्डरों की मार के शिकार हुए लोगों की मदद के लिए जी-जान से आगे आए हैं और नीचे से लेकर ऊपर की अदालतों तक खुलकर पीडि़तों की मदद करेंगे। उन्होंने पीडि़तों से आह्वान किया है कि वे अपनी रकम की रिकवरी के खुलकर सामने आएं और जहां उनकी जरूरत पड़े उनसे मिलकर उनकी मदद ले सकते हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी मोबाईल नंबर 9212130538 भी सार्वजनिक कर दिया है। श्री तेवतिया का कहना है कि उनके इस नम्बर पर कोई भी भुगतभोगी/पीडि़त उनसे किसी भी समय सम्पर्क कर सकता है।
इस संबंध में जब एसआरएस पीडि़त मंच के संयोजक जनकराज गुप्ता से बात की गई तो उनका कहना था कि एडवोकेट राजेश तेवतिया ने पीडि़तों की नि:शुल्क मदद करने की घोषणा कर लोगों में एक अच्छा संदेश दिया है। अब आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति भी अपन पैसे की रिकवरी के लिए कानून का दरवाजा खटखटा सकेगा।
एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल पांच दिन की रिमांड पर:-
पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी के दो मामलों में एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। अनिल जिंदल और उनके निदेशकों की तरफ से कोर्ट में लगाई गई जमानत याचिका खारिज हो गई। निवेशकों के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एसआरएस ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल और साथी निदेशकों के खिलाफ सेक्टर-31 के थाने में 4 मार्च, 2018 को 22 मामले एक साथ दर्ज हुए थे। पुलिस ने जिंदल और उनके सहयोगियों को पांच अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शुक्रवार को अनिल जिंदल की ओर से कोर्ट में जमानत याचिका लगाई गई थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। आर्थिक अपराध शाखा सेंट्रल जोन ने धोखाधड़ी के दो मामलों में पूछताछ के लिए रिमांड मांगा था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड दे दिया।

गौरतलब रहे कि एडवोकेट राजेश तेवतिया अलावलपुर पृथला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की टिकट के सशक्त दावेदार भी हैं और युवा एवं जुझारू कांग्रेसी नेता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *