मैट्रो प्लस
फरीदाबाद, 28 अक्टूबर (नवीन गुप्ता): डबुआ कालोनी स्थित ए.डी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल में दीवाली का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। उत्सव की शुरूआत राम स्तुति और रामचन्द्र के भजन गाकर की गई।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष श्योराण ने स्कूली छात्र-छात्राओं को बताया कि दीपावली का त्यौहार क्यों मनाया जाता है। उन्होंने राम व हनुमान के किरदार के बारे में भी जानकारी दी। उत्सव में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भगवान राम और रामायण के किरदारों का रोल निभाकर अपनी प्रस्तुति भी दी। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राएं अपनी ड्रैस में बड़े सुन्दर नजर आ रहे थे। सभी ने दिवाली उत्सव का पूरा आनंद उठाया।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष श्योराण ने बच्चों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी और दीवाली की ढेर सारी शुभकामानाएं दी।DSCN4112 DSCN4113 DSCN4185 DSCN4189 DSCN4085 DSCN4092 DSCN4098 DSCN4101 DSCN4102

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *